Friday, June 2, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशHimachal pradesh: महिलाओं के विरुद्ध बढ़ती हिंसा को लेकर राष्ट्रपति को भेजा गया...

Himachal pradesh: महिलाओं के विरुद्ध बढ़ती हिंसा को लेकर राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal pradesh, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ती हिंसा और छेड़छाड़ के मामले के विरुद्ध आज सीटू संगठन, जनवादी महिला समिति और किसान सभा इत्यादि की तरफ से उपायुक्त की मदद से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। इसके साथ ही मांग की गई कि कार्यस्थलों पर जो समितियां इस तरह की हिंसा को रोकने के लिए बनाई गयी हैं उन्हें सुदृढ़ किया जाए ताकि महिलाओं के खिलाफ इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके।

प्रदेश के कई इलाके ऐसे हैं जहां से महिलाओं पर हिंसा होने की खबरे ज्यादा आती हैं। प्रदेश के ऐसे स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए समितियों को सुदृढ़ करने करने की भी बात कही है। आज नाहन में जनवादी महिला समिति ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर उपायुक्त कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया।

राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन

जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष संतोष कपूर ने बताया कि महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते घरेलू हिंसा, कार्यस्थलों पर शोषण आदि चिंता का विषय है और आज इन्ही विषयों को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जा रहा है। इसके अलावा मांग की गई कि सुरक्षा में तैनात समितियों को मजबूत किया जाए ताकि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जा सके।

इसे भी पढ़े- Siddaramaiah: सिद्धारमैया के सीएम बनने पर शिवकुमार ने किया ट्वीट, बोले-…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular