India News(इंडिया न्यूज़) हिमाचल: (Himachal Wheather Update)हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है। मौसम विभाग ने 6 से लेकर 8 मई तक मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 9 मई को भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। वहीं प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के दौरान तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार हिमाचल के जिला शिमला, मंडी, विलासपुर, हमीरपुर और कुल्लू में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है।
- मौसम का मिजाज बिगड़ा
- शिमला, मंडी, विलासपुर, कुल्लू में हो सकती है भारी बारिश
- 9 मई को भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तमिलनाडू में बना हुआ है। इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणी-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। माना जा रहा है कि 8 मई को ये दोनों मिलकर एक डीप डिप्रेशन के रूप में मजबूत हो जाएगा। जिसके चलते इसके चक्रवाती तूफान के रुप लेना का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। उक्त मौसमी परिस्थियों के अनुसार तटवर्ती क्षेत्रों में तूफान आने की संभावना है। तटवर्ती क्षेत्रों के अलावा इसका हिमालय क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा। जिसके चलते प्रदेश में बारिश के साथ ओलावर्ष्टी की संभावनाए जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Himachal news: बिलासपुर में रुस्तम ए कहलूर भारत केसरी विशाल दंगल का हुआ आयोजन