इंडिया न्यूज़, Himachal Pradesh
सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत चमुखा में पटियाला में दो मंजिला मकान जल कर राख हो गया। इसमें लाखों का सामान जल कर राख हो गया। आपको बता दे की पटियाला के इस मकान में अचानक आग लग गयी। इस मकान के मालिक श्री कृष्ण लाल ने इस बात की जानकारी दी है।
आगजनी के समय नहीं था कोई घर पर
उन्होंने कहा की उनके मकान में अचानक से आग लग गयी। जिसमे उनका लाखों का सामान जल कर राख हो गया। चमुखा के पटियाला में इस दो मंजिला मकान में लगी आग पर गांव की लोगों ने मिलकर काबू पाया। सब ने मिल कर पानी का प्रबंद किया और आग के लपटों को थाम दिया।
पंचायत प्रधान मस्तराम ठाकुर हादसे की जगह पर पहुंचे
आप को बता दे की जब यह हादसा हुआ उस समय कोई भी घर पर मौजूद नहीं था। अगर कोई घर पर होता तो आग की चपेट में आ सकता था। इस आग से लाखों रूपये का नुक्सान हो गया है। तहसीलदार सूंदरनगर हरीश शर्मा द्वारा पटवारी के साथ मोके का जायजा लिया गया। इस मौके पर पंचायत प्रधान मस्तराम ठाकुर भी उपस्थित रहे हैं।