Wednesday, June 7, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशHP Cabinet Decision: हिमाचल प्रदेश में सीएम ने की कैबिनेट बैठक, इन...

HP Cabinet Decision: हिमाचल प्रदेश में सीएम ने की कैबिनेट बैठक, इन योजनाओं पर हुआ फैसला

- Advertisement -

HP Cabinet Decision: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की गुरुवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएम सुखविंदर सिहं सुक्खू ने की। यह बैठक राज्य सचिवालय में दोपहर 3 बजे शुरू हुई। इस बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली के लिए SOP तैयार करने की बात कही गई। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हुई पहली मंत्रिमंडल की बैठक में ही ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को मंजूरी दे दी गई थी। सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों का जीपीएफ अकाउंट खुलवाएगी। सत्ता में आने के चार महीने बाद भी सरकार इस प्रक्रिया में जुटी हुई है।

  • हिमाचल में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक
  • सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए एसओपी तैयार की गई

भरे जाएंगे शिक्षा विभाग के पद

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सीधी भर्ती के माध्यम से लेक्चरर के 530 पद भरने का निर्णय लिया गया है। मंत्रिमंडल ने आम जनता की सुविधा को देखते हुए एटिक फ्लोर को रहने के लायक बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम योजना नियम, 2014 में संशोधन को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने निर्धारित वेतन पर भर्ती एवं पदोन्नति नियमावली के नियम-4 एवं नियम 15-ए के तहत उपयुक्त संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

प्रदेश का राजस्व बढ़ाने के लिए हुआ फैसला

हिमाचल मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (HPAS) के माध्यम से सीधी भर्ती करके पुलिस उप अधीक्षक के दो पदों को भरने को स्वीकृति दी गई है। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश नशीली दवाएं एवं मादक पदार्थ नियम, 1989 के नियम 50 में संशोधन करने का फैसला लिया है। अब वार्षिक लाइसेंस शुल्क को भी डेढ़ लाख रुपये कर दिया गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़े- Churdhar yatra: हिमाचल में आज से शुरू होगी चूड़धार यात्रा, खोले जाएंगे मंदिरों के कपाट

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular