Tuesday, March 28, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशतारादेवी में आरोपी ने घर के ताले तोड़कर उड़ाए लाखों के गहने

तारादेवी में आरोपी ने घर के ताले तोड़कर उड़ाए लाखों के गहने

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Himachal Pradesh : तारादेवी के पास शातिर चोर ने मकान के ताले तोड़कर, महिला के घर में चोरी की और फरार हो गया। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस थाना बालूगंज के पास शातिर चोरी करके भागा

तारादेवी के पास चोर मकान के ताले तोड़ लाखों रुपए के सोने, चांदी के आभूषण व पैसे चोरी करके ले गया है। जब मकान मालकिन ने देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। जब महिला को चोरी होने का शक हुआ तो वो वहीं बेहोस हो कर गिर गयी।

पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया

महिला को जब होश आया तो वह सीधा थाने में गयी। पुलिस ने महिला की शिकायत को दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है। महिला ने बताया की उसके घर में एक कटोरा, अगूंठी, बर्तन इस तरह का सम्मान रखा हुआ था। इसके इलावा 5000 हजार रुपए चोरी हुए हैं।

वीना शर्मा द्वारा तहसील जिला कांगड़ा में शिकायत दर्ज

पुलिस थाना बालूगंज में वीना शर्मा निवासी गांव वीरता तहसील जिला कांगड़ा में शिकायत दर्ज कराई है कि वह एजी कार्यालय शिमला के डाकघर में कार्यरत हैं। पुलिस ने आरोपी के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाकर कार्यवाई शुरू की। दो जून को वह ड्यूटी पर गई थी, जब वह शाम को घर वापस आई, तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर का ताला तोड़ चोरी कर ली है।

घर से चार तोले सोने की छड़ें, तीन तोले के सोने का बर्तन, सोने का एक टीला, दो जोड़े सोने के टॉप्स, सोने की एक अंगूठी, चांदी का बरतन, चांदी की पायल, चांदी का एक कटोरा और 50 रुपए का एक बंडल, 10 रुपए के दो बंडल और 5000 रुपए चोरी करके ले गए हैं। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरु ने मामले की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें : भरमौर के राजौर में दो घरों में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जल कर राख

ये भी पढ़ें : ईपीएफ पर कर्मचारियों को अब 8.1 फीसदी दर पर मिलेगा ब्याज

Connect With Us : Twitter | Facebook

Sachin
Sachin
Learner , Hardworking , Aquarius hu toh samajh lo kya kya hounga .....
RELATED ARTICLES

Most Popular