Tuesday, May 30, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशMC Shimla Elections: तैयारियों पर फीडबैक के लिए बीजेपी की बैठक, कार्यकर्ताओं...

MC Shimla Elections: तैयारियों पर फीडबैक के लिए बीजेपी की बैठक, कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम सुनने को कहा

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), शिमला: (MC Shimla Elections) बीजेपी के द्वारा नगर निगम शिमला के चुनावो को लेकर एक योजना बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बीजेपी ने शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारियों की समिक्षा की साथ ही 34 बैठक में सभी वार्ड प्रवासी प्रभारी, सह प्रभारी, जोन प्रभारी और सह प्रभारी से फीडबैक लिया गया।

30 अप्रैल को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनने को कहा

वहीं बीजेपी पूर्व अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा की 30 तारीख को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 100 वा प्रसारण है और इस अवसर पर नगर निगम शिमला के सभी 34 वार्डों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन के बात कार्यक्रम को सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावी में भी हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद प्राप्त होगा, ऐसा हमने सोचा नहीं था।

बैठक में ये नेता रहे शामिल

बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन मंत्री सिद्धार्तन, प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, नगर निगम प्रभारी श्रीकांत शर्मा और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें- MC shimla election: नगर निगम शिमला चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की एंट्री, इन जगह पर करेंगे रोड शो

RELATED ARTICLES

Most Popular