Saturday, March 25, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशगौ संवर्द्धन आयोग के उपाध्यक्ष ने की गौसदनों की स्थिति की समीक्षा

गौ संवर्द्धन आयोग के उपाध्यक्ष ने की गौसदनों की स्थिति की समीक्षा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Himachal News : राज्य गौ संवर्द्धन आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने बहुत ही प्रभावी कदम उठाए हैं और सरकार के इन प्रयासों के काफी अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।

पशुओं का मानदेय 700 रुपए करने पर गौशाला संचालकों ने किया सरकार का धन्यवाद

उन्होंने बताया कि गौशालाओं के बेहतर संचालन के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जा रही है। सरकार ने इन गौशालाओं में रखे गए पशुओं के लिए अनुदान राशि बढ़ाकर अब 700 रुपए प्रति पशु कर दी है। इससे गौशालाओं के संचालकों को काफी राहत मिलेगी। वे यहां जिला के गौ सदनों के संस्थापकों एवं संचालकों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे।

पशुओं की अनुदान राशि बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त

अशोक शर्मा ने गौ सदनों में उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं तथा पशुओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिला के गौशाला संचालकों की समस्याएं भी सुनीं और इनमें से अधिकांश का मौके पर ही निवारण कर दिया। उन्होंने संचालकों से आग्रह किया कि वे अपनी गौशालाओं में अधिक से अधिक पशुओं को रखने की व्यवस्था करें। इस अवसर पर गौशाला संचालकों ने पशुओं की अनुदान राशि बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।

गौशालाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया

इससे पहले, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मनोज शर्मा ने गौ संवर्द्धन आयोग के उपाध्यक्ष और सभी गौशाला संचालकों का स्वागत किया। सहायक निदेशक (परियोजना) डॉ. सतीश वर्मा ने जिला में चलाई जा रही गौशालाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। जबकि, डॉ. विनीत दीवान ने बैठक का संचालन किया।

ये भी पढ़ें : राज्यपाल ने राजकीय दलीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों से की चर्चा

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री की रैली के प्रबंधनों का जायजा लिया

ये भी पढ़ें: कपड़ों की दूकान की आड़ में महिला बेच रही थी एलोपैथिक दवाइयां

ये भी पढ़ें: जरूरतमंद एवं गरीब लोगों का कल्याण हिमाचल सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: जयराम ठाकुर

Connect With Us : Twitter | Facebook

Sachin
Sachin
Learner , Hardworking , Aquarius hu toh samajh lo kya kya hounga .....
RELATED ARTICLES

Most Popular