इंडिया न्यूज़, सिरमौर
पांवटा (Paonta) में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में खनन माफिया (mining mafia) ने वन रक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले को लेकर खनन माफिआ के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गयी है। पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में वन विभाग का अवैध खनन के खिलाफ अभियान चल रहा है।
गस्त के दौरान गतिविधि करते दिखे खनन माफिया
दो दिन पहले ही वन विभाग (Forest department) ने अवैध खनन के मामले में पांच ट्रैक्टर संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसके बाद खनन माफिआ ने वन विभग के कर्मचारियों को निशाने पर ले रखा है। जब मंगलवार सुबह वन विभाग के वन रक्षक गस्त करने गए तो कुछ लोग वहां ट्रेक्टर लेकर आवेद खनन की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
वन रक्षक दीप राम शर्मा और उनके साथी पर जानलेवा हमला
वन रक्षक राम शर्मा रामपुर वैली व वन रक्षक दीप राम शर्मा ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए फ़ोन किया तो वहां खड़े एक दर्जन माफिया हाथ में डंडे वह पत्थर लेकर हमला करने लगे।
खनन माफिया के खिलाफ किया मामला दर्ज
इस दौरान वनरक्षकों ने मोके से भाग कर अपनी जान बचाई और सुचना बड़े अधिकारीयों को दी। पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।