Tuesday, May 30, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशNCC cadet: ग्रुप कमांडर रोहित दत्ता बोले- जिम्मेदारी के साथ बने अच्छे...

NCC cadet: ग्रुप कमांडर रोहित दत्ता बोले- जिम्मेदारी के साथ बने अच्छे नागरिक

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), NCC cadet, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में एसएसआरवीएम स्कूल में शनिवार को एनसीसी की निरीक्षण टीम की तरफ से निरीक्षण किया। इस निरीक्षण दल में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोहित दत्ता, कमांडर राजेंद्र कुमार सैनी, सूबेदार सुनील कुमार समेत कई लोग शामिल हुए। स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान एससीसी कैडेट्स की तरफ से फूलों की वर्षा करके निरीक्षण टीम का स्वागत किया गया।

ग्रुप कमांडर रोहित दत्ता ने एनसीसी कैडेट्स की सराहना की और उन्हें अधिक परिश्रम करने के लिए कहा। उन्होंने आने वाली पहली जून को  लगने वाले कैंप में लोगों के मौजूद रहने के लिए कैडेट्स को प्रेरित किया।

रोहित दत्ता ने कहा कि ऐसे कैंप में जरूर जाना चाहिए इससे लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और कैडेट्स की जीवनशैली में भी बदलाव हो जाता है। उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए एकता, अनुशासन और जिम्मेदारी को समझते हुए देश के अच्छे नागरिक बनें।

इसे भी पढ़े- Himachal Roads: हिमाचल की 596 पुरानी सड़कों को नई तकनीक से…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular