Saturday, April 1, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशVoting Awareness Competition ओनलाइन मतदान जागरूकता प्रतियोगिता 15 मार्च तक

Voting Awareness Competition ओनलाइन मतदान जागरूकता प्रतियोगिता 15 मार्च तक

- Advertisement -

Voting Awareness Competition ओनलाइन मतदान जागरूकता प्रतियोगिता 15 मार्च तक

इंडिया न्यूज, चम्बा :

Voting Awareness Competition : भारत निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ‘मेरा वोट, मेरा भविष्य, एक वोट की शक्ति’ विषय पर ओनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता 15 मार्च तक की जा रही है।

ये जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चम्बा दूनी चंद राणा ने दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र में प्रत्येक वोट के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने, लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अवश्य भाग लेने व मतदान के प्रति प्रत्येक नागरिक को सजग करने के लिए यह ओनलाइन प्रतियोगिता शुरू की गई है।

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता मेरा वोट, मेरा भविष्य, एक वोट की शक्ति जो प्रत्येक वोट के महत्व पर आधारित है और हर आयु वर्ग के नागरिक निशुल्क भाग ले सकते हैं।

प्रतियोगिता को 3 श्रेणियों में विभाजित किया गया है संस्थागत श्रेणी, पेशेवर श्रेणी व शौकिया श्रेणी, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति किसी एक श्रेणी का चयन कर 5 प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है।

केवल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पंजीकरण उपरांत अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त पासवर्ड के द्वारा ही लगातार 3 चरणों में दिए गए प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

प्रतियोगिता वर्ग में 5 श्रेणियां हैं जिसमें प्रश्नोत्तरी, वीडियो बनाना, पोस्टर डिजाइन, गीत तथा नारा लेखन प्रतियोगिताएं शामिल हैं और प्रतियोगिताओं के लिए 2 हजार से लेकर 2 लाख तक के आकर्षित नाम इनाम भी रखे गए हैं।

प्रतियोगिताओं का परिणाम 15 मार्च के बाद घोषित किया जाएगा। उन्होंने समस्त नागरिकों, विद्यार्थियों व बुद्धिजीवियों से आह्वान किया है कि प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लें और प्रतियोगिता के बारे में जानकारी तथा भाग लेने के लिए ईसीआई की वेबसाइट पर लोग-इन करें। Voting Awareness Competition

Read More : 20 Patwars and 3 Kanungo Houses Declared Unsafe जोगिंद्रनगर क्षेत्र में 20 पटवार और 3 कानूनगो घर असुरक्षित घोषित

Connect With Us : Twitter | Facebook

RELATED ARTICLES

Most Popular