इंडिया न्यूज़, Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में विमानन कंपनियों का विस्तार न होने के कारण पर्यटकों को इसका खामियाजा भारी किराया चूका कर भुगतना पड़ रहा है। फ्रेंगनेस सीजन के चलते कांगड़ा में विमानन कंपनियों ने एकाएक हवाई सफर महंगा कर दिया है। इसकी वजह से अब यात्रियों को दोगुना किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही है।
विमानों में यात्रियों को दोगुना किराया देकर करना होगा सफर
आपको बता दे की ऑनलाइन वेबसाइट मेक माइ ट्रिप के आंकड़े इक्क्ठे किये गये। इन आकड़ों से विमान के किराये के बारे में पता चला है। अबकी बार धर्मशाला से दिल्ली को जाने वाले विमानों में यात्रियों को दोगुना किराया देकर ही जाना होगा।
6898 रुपया से लेकर 10000 रुपया तक है किराया
ऑनलाइन वेबसाइट पर किराये का पता किया गया तो पता चला की धर्मशाला से दिल्ली जाने का न्यूनतम किराया 6898 रुपया से लेकर 10000 रुपया तक रखा गया है।