Tuesday, March 28, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशसुलाह को दिलाई श्रेष्ठ और विकसित हलके की पहचान - विपिन सिंह...

सुलाह को दिलाई श्रेष्ठ और विकसित हलके की पहचान – विपिन सिंह परमार

- Advertisement -
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार नवनिर्मित पटवार वृत सिहोटू का लोकार्पण करने के उपरांत।

सुलाह को दिलाई श्रेष्ठ और विकसित हलके की पहचान – विपिन सिंह परमार

  • विधान सभा अध्यक्ष ने सिहोटू में नयें पटवार वृत का किया लोकार्पण

    इंडिया न्यूज, पालमपुर(Palampur Himachal Pradesh)

विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार (Vidhan Sabha Speaker Vipin Singh Parmar) ने नव सृजित पटवार वृत सिहोटू का लोकार्पण किया।

यहां जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को नयें पटवार वृत के लिये प्रदेश सरकार तथा अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सिहोटू के लोगों को बचन दिया था और लोगों के विश्वास को जीवित रखते हुए वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए नया पटवार वृत दिया गया है। उन्होंने कहा कि केवल विकास को ही आगे बढ़ते हुए उन्होंने सुलाह को श्रेष्ठ एवं विकसित हलके की पहचान दिलाई है।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार नवनिर्मित पटवार वृत सिहोटू का लोकार्पण करने के उपरांत जन शिकायतें सुनते हुए।

उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के धीरा तहसील में शामिल होने लोगों के समय तथा धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि पहले यह क्षेत्र 22 किलोमीटर दूर पालमपुर तहसील का भाग हुआ करता था। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को देखते हुए इसे धीरा तहसील में शामिल किया गया है। इससे अब तहसील की दूरी केवल 3 किलोमीटर रह गई है। उन्होंने कहा कि सिहोटू से संबंधित लोगों के राजस्व संबंधी कार्य जिसमें विभिन्न प्रमाण पत्र, जमीन की रजिस्ट्री, पर्चा, तकसीम, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों की पासिंग इत्यादि के कार्य घर के नजदीक धीरा में होंगे।

चौधरी सरवन कुमार साधारण परिवार में जन्म लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बने

उन्होने कहा कि सिहोटू चौधरी सरवन कुमार का पैतृक गांव, जिन्होंने साधारण परिवार में जन्म लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौधरी सरवन कुमार की प्रतिमा सिहोटू में स्थापित किया गया है ताकि आने वाली पीढ़ी उनके बारे में जाने तथा उनसे प्रेरणा ले।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान पंकज कुमारी, उप प्रधान डॉक्टर किशोर चंद चैधरी, बीडीसी सदस्य कल्पना देवी, कश्मीर सिंह राजकुमार, रजिंदर चैधरी, किशोरी लाल, एसडीएम धीरा डॉ आशीष शर्मा, एसडीओ जलशक्ति, लोक निर्माण एवं बिजली सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular