Friday, June 9, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशHimachal pradesh: हिमाचल में मजदूरों की दिहाड़ी में 25 रुपए की वृद्धि,...

Himachal pradesh: हिमाचल में मजदूरों की दिहाड़ी में 25 रुपए की वृद्धि, बढ़कर हुई 375 रुपए

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश में दिहाड़ी मजदूरों और अंशकालिक कामगारों के दिहाड़ी मेंं बढ़ोत्तरी की गई है। इसके लिए प्रधान सचिव वित्त मनीष गर्ग ने सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश जारी कर दिए गए। 1 अप्रैल से दिहाड़ी मजदूरों की 51 श्रेणियों के मानदेय में 25 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। अब मजदूरों को दिहाड़ी 350 रुपए से बढ़कर 375 रुपए मिलेगी।

  • हिमाचल प्रदेश में 25 बढ़ाई गई दिहाड़ी
  • 375 रुपए हुई दिहाड़ी
  • एक अप्रैल से 51 श्रेणियों में 25 रुपए की हुई बढ़ोत्तरी

51 श्रेणियों में बढ़ी दिहाड़ी

हिमाचल प्रदेश में दिहाड़ी में 25 रुपए की वृद्धि की गई है। जिन 51 श्रेणियों में बढ़ोत्तरी की गई है उनमें  बेलदार, मेट, कुक, माली, मेट, चौकीदार, हेल्पर, स्वीपर, स्टोर अटेंडेंट, चेनमेन, पाइप लाइनमैन, फायर वाचर, वाटर गार्ड आदि को शामिल किया गया है। इसके अलावा अर्धकुशल और कुशल श्रमिकों की दिहाड़ी में भी इजाफा किया गया है। जैसे मैकेनिक, वेल्डर, टर्नर, ब्लैक स्मिथ, सैंड प्लांट ऑपरेटर, प्लंबर आदि श्रेणियों की दिहाड़ी 424 रुपए कर दी गई है। जूनियर स्केल स्टेनों, कृषि विस्तार अधिकारी, सर्वेयर, फोरमैन आदि की दिहाड़ी 517 रुपए हो गई है।

अंशकालिक कामगारों को इस दर से मिलेगा मानदेय

प्रदेश में अब अंशकालिक कामगारों को 1 अप्रैल 2023 से 47 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा। जनजातीय क्षेत्रों में दिहाड़ी मजदूरों और अंशकालिक कामगारों की दिहाड़ी और मानदेय में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इससे कामदारों की आय में इजाफा होने की बात कही जा रही है।

इसे भी पढ़े- OPS in Himachal: हिमाचल में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर लागू होगा…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular