Saturday, March 25, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशपंजाब के श्रदालुओं ने माँ नयना देवी के दरबार में चढ़ाये 2.56...

पंजाब के श्रदालुओं ने माँ नयना देवी के दरबार में चढ़ाये 2.56 किलो के चांदी के चरण

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Himachal News : विश्व विख्यात शक्तिपीठ में श्रेष्ठ श्री नयनादेवी मदिर में बहुत से श्रद्धालु माँ के दर्शन करने के लिए आते हैं। पंजाब के श्रद्धालुों ने अबकी बार नयनादेवी मदिर में चांदी के चरण चढ़ाए। आपको बता दे की पंजाब के श्रद्धालुों ने माँ के मंदिर में बड़ी अनोखी बेंट चढ़ा दी है। माँ के लाडलों ने माँ को दो किलो 56 ग्राम के चांदी के चरण अर्पित किये हैं।

माँ के दरबार में चांदी के चरण किये अर्पित

पंजाब में आये श्रद्धालुों ने कहा की उन्होंने माँ के दरबार में मनोती की थी। मनोती पूरी होने के बाद पूरा पूरा परिवार माँ के दरबार में माथा टेकने आया और उन्होंने माँ के दरबार में चांदी के चरण अर्पित किये हैं। जिनका वजन दो किलो 56 ग्राम बताया जा रहा है।

माँ के भजन और आरती भी की

पुरे परिवार ने माँ के मंदिर की परिक्रमा की और वहां भजन आरती कर माँ का गुणगान किया। इसके बाद सभी ने भोजन चखा और माँ का आशीर्वाद लिया। भजन कीर्तन से वहां का वातावण शुद्ध हो गया। उनके द्वारा ले जाये गए चांदी के चरण मंदिर के बहार स्थित चरणों के ऊपर स्थापित कर दिए गए हैं।यह माता के चरण उन्होंने मंदिर के बाहर बने माता के चरणों के ऊपर स्थापित किए हैं।

ये भी पढ़ें : वन रक्षक राजेश कुमार को दिलाएंगे शहीद का दर्जा, वन में लगी आग बुजाते वख्त हुए शाहिद

ये भी पढ़ें : लॉटरी के चक्कर में फसा हिमाचली युवक, साइबर ठगों ने लगाया 16200 रुपए का चुना

Connect With Us : Twitter | Facebook

Sachin
Sachin
Learner , Hardworking , Aquarius hu toh samajh lo kya kya hounga .....
RELATED ARTICLES

Most Popular