इंडिया न्यूज़, मंडी
जिला मंडी (District Mandi) की सदर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत वीर में जंगली सुअर (wild boar) ने एक युवक पर हमला कर दिया। जब युवक अपनी भेड़-बकरियां चरा रहा था, तभी एक जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में युवक की बाजु ,टांग और पेट पर काफी चोटें आयी हैं।
ये भी पढ़ें: कांगड़ा बॉयज कॉमेडी वेब सीरीज में आएंगे नजर
ये भी पढ़ें : रावी नदी में कार गिरने से दो लोगों की मौत
मंडी अस्पताल में चल रहा है ट्रीटमैंट
उनका ट्रीटमेंट (treatment) अब मंडी के जोनल अस्पताल (Mandi Zonal Hospital) में चल रहा है। उन्होंने सूअर के हमले की जानकारी स्थानीय प्रधान और पटवारी को दे दी है और रहत राशि की फरियाद की है। जिससे वे अपना इलाज करा सकें और इसके साथ ही वन विभाग को भी अवगत करवा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: कांगड़ा बॉयज कॉमेडी वेब सीरीज में आएंगे नजर
ये भी पढ़ें : रावी नदी में कार गिरने से दो लोगों की मौत
ये भी पड़ें: गिरिपार में 32 साल बाद ठारी माता मंदिर में शांत पर्व का आयोजन