Himachal Result 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होती नज़र आ रही है। हिमाचल प्रदेश का चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा रुझानों की बात करे ते, यहां अब बीजेपी की सिटें कम होती जा रही है।और कांग्रेस की सिटों में लगातार बढ़ोतरी होते हुए नजर आ रही है। अभी तक मुकाबला कांटे का था। लेकिन अब बीजेपी बिछड़ती हुई सी नजर आ रही है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार बीजेपी सीट 27, कांग्रेस सीट 38, आप 0, अन्य 03 सीटों पर आगे चल रही है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीट है और सरकार बनाने के लिए 35 का सीटें चाहिये।
अब तक के रुझान
कांग्रेस- 38
बीजेपी-27
आप- 0
अन्य- 03
यह भी पढ़े: Himachal Result 2022: हिमाचल में कांग्रेस निकली आगे, बीजेपी बिछड़ती हुई, आप-0, जानें ताजे आकड़े
Himachal Result 2022: एग्जिट पोल के अनुसार सीटें
.बता दें कि एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 33-41 सीटें मिली
.कांग्रेस को 24-32 सीटें मिली
.आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली
एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। लेकिन एग्जिट पोल में कड़ी टक्कर में कांग्रेस का पलड़ा भारी बताया जा रहा था। वहीं एग्जिट पोल में आप पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल रही थी।
आपको बता दें कि राज्य की यहां की 68 विधानसभा सीटों पर 76 फीसदी वोटिंग हुई।
यह भी पढ़े: Himachal Exit Polls Results 2022: हिमाचल प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार?…