Monday, March 27, 2023
HomeKangraपालमपुर विधानसभा क्षेत्र से 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

- Advertisement -

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

इंडिया न्यूज, पालमपुर (Palampur-Himachal Pradesh)

भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक, कृपा नंद झा की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया ने विधान सभा निर्वाचन-2022 में पालमपुर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न वितरित किये।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों पर पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिये सामान्य पर्यवेक्षक के उपस्थिति में

विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन भी किया गया।

बैठक में सभी दलों से निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालना के निर्देश दिये गये तथा भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना को सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular