Wednesday, June 7, 2023
Homeकाँगड़ाHimachal news: पट्टा जटियां रामलीला क्लब ने भगवान सीता-राम और हनुमान मंदिर...

Himachal news: पट्टा जटियां रामलीला क्लब ने भगवान सीता-राम और हनुमान मंदिर का किया निर्माण

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal news, हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा जिले की फतेहपुर विधानसभा के पट्टा जटियां में रामलीला क्लब पट्टा जटियां के सदस्यों द्वारा भगवान श्रीराम चन्द्र ,सीता माता, लक्ष्मण एवं हनुमान की मूर्ति की स्थापना विधिपूर्वक की गई। मूर्ति स्थापना के मौके पर सभी सदस्यों ने मिलकर लंगर भी लगाया। इस मौके पर सभी लोगों ने अधिक संख्या में भाग लिया। इन मौके पर प्रभु श्रीराम चन्द्र सीता माता, लक्ष्मण, हनुमान का गुणगान भी किया गया।

रामलीला क्लब पट्टा जटियां की बहुत समय पहले से विचार था कि यहां पर एक राम मन्दिर का निर्माण करवाया जाए। आज यह विचार सफल हो गया। यहां भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की है मूर्ति स्थापना करने से पहले शोभायात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम में पट्टा जटियां के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है हम सब का धन्यवाद करते हैं।

मंदिर बनाने का किया जा रहा था विचार

लोगों की लंबे समय से मांग थी कि यहां पर राम मंदिर का निर्माण किया जाए। मंदिर बन जाने से सभी लोगों की इच्छा पूरी हो गई। आज यहां पर प्रभु राम की मूर्ति की स्थापना की गई है। यह मूर्ति राजस्थान के अलवर से लाई गई है। यहां पर प्रभु राम, सीता और हनुमान की मूर्तियों की प्रतिष्ठा करवाई गई है। इस दौरान कलश शोभायात्रा निकाली गई और पूजा अर्चना व भजन कीर्तन किया जा रहा है मेरी सभी से अपील है कि वह स्थापना अवसर पर यहां मन्दिर में आएं। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

सभी लोगों के सौभाग्य से बना राम मंदिर- कुलदीप सिंह

कुलदीप सिंह ने कहा कि पट्टा जटियां के सभी लोगों का सौभाग्य है कि यहां राम मंदिर का निर्माण हुआ है। आज यहां पर मूर्तियों की स्थापना की गई और उन्हें जीवादान भी दिया गया है। इसके साथ ही बड़े भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। आसपास के लोगों से अपील की गई है कि यहां पर पधारकर प्रभु राम का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण करें।

इसे भी पढ़े- Anurag Thakur: 18 मई से ट्रायल के लिए खुलेगा किरतपुर-मनाली हाईवे,…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular