Friday, June 2, 2023
Homeकाँगड़ाKangra news: स्कूली छात्राओं को सिखाया जा रहा है आत्मरक्षा के गुण

Kangra news: स्कूली छात्राओं को सिखाया जा रहा है आत्मरक्षा के गुण

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Kangra news, कांगड़ा: नूरपुर ब्लाक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलयाली के छात्राओं को पुलिस विभाग की तरफ से आत्म रक्षा के गुर सीखाने के लिए 1 मई से 12 मई तक कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप में नौवीं कक्षा से लेकर प्लस टू तक की छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सीखाए जा रहे हैं। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को ऐसी ट्रेनिंग देना है जिससे वह अपने आप को ना तो स्कूल में और ना ही समाज में असुरक्षित समझे और मुसीबत आने पर स्वयं अपनी ओर अपने घरवालों की रक्षा कर सकें। ट्रेनिंग के बाद छात्राओं को आत्मविश्वास कैसे बढ़ सकता है और आत्मरक्षा के लिए क्या क्या कर सकती है उसको लेकर भी बताया जा रहा है।

1 से 12 मई तक दी जाएगी ट्रेनिंग

पुलिस ट्रेनर रेनू बाला ने बताया कि मैं पुलिस चौकी टांडा से हूं मुझे सीनियर सेकेंडरी स्कूल सदवा व सुलयाली में छात्राओं को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग देने के लिए भेजा गया है। यह कैम्प 1 मई से 12 मई तक इसी तरह चलाया जाएगा। इस कैंप में लड़कियां बड़े जोश के साथ आत्म रक्षा के गुर सीख रही हैं हम इन्हें विभिन्न प्रकार के आत्म रक्षा के गुर बता रहे हैं ताकि कहीं भी यह अपने आप को असुरक्षित महसूस करने पर अपनी रक्षा स्वयं कर सकें।

छात्राओं को वैड और गुड टच के बारे मेंं बताया जा रहा है

सुलयाली स्कूल वाइस प्रिंसिपल कुलदीप सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय में 1 मई से 12 मई तक छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं जिसकी ट्रेनिंग देने हिमाचल पुलिस की महिला हैड कांस्टेबल रेनू बाला कांगड़ा की टांडा पुलिस चौकी से आई हुई हैं। इसमें छात्राओं को वैड टच, गुड टच के बारे में बताया जा रहा है महिला कांस्टेबल बहुत ही बेहतरीन तरीके से छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सीखा रही है इस कैंप में विद्यालय में नौवीं कक्षा से लेकर प्लस टू तक की छात्राएं आत्म रक्षा के गुर सीखने में भाग ले रही हैं लगभग 60 छात्राएं इसमें भाग ले रही है।

इसे भी पढ़े- Dharmshala: यूनेस्को कलाकार गुईला कलारा ने दलाईलामा से की मुलाकात

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular