Friday, June 9, 2023
Homeकाँगड़ाNCC cadet: नाहन में 10 दिवसीय कैंप का हुआ शुभारम्भ

NCC cadet: नाहन में 10 दिवसीय कैंप का हुआ शुभारम्भ

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), NCC cadet, नाहन: एन सी सी कैडेट (NCC cadet) के लिए आज से नाहन में 10 दिवसीय कैम्प (NCC cadet) का जोहड़ में शुभारंभ हुआ है। नैशनल कैडट्स कॉर्प्स फर्स्ट इंडिपेंडेंट कम्पनी ने आज नाहन के साथ लगते जुड़ा का जोहड़ में कैंप (NCC cadet) आयोजित किया। इस कैम्प में जिला सिरमौर से लगभग 643 कैडट्स भाग ले रहे हैं। इस दस दिवसीय स्पेशल कैम्प (NCC cadet) के दौरान इन्हे जहां ड्रिल, फायरिंग प्रशिक्षण दिया जायेगा वहीं इसके ए, बी व सी सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। 29 मई तक चलने वाले इस कैम्प में केडेट्स को सेना का कार्यों, भर्ती प्रक्रिया सहित अनेक विषयों का ज्ञान भी दिया जायेगा।

कई विषयों की दी जाएगी जानकारी

कम्पनी कमांडेंट कर्नल राजीव शर्मा ने बताया कि जुड़ा का जोहड़ नवोदय स्कूल में यह केम्प लगाया जा रहा है जहां पर एनसीसी में शामिल बच्चों को ड्रिल, फायरिंग सहित कई विषयों की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान बच्चों को कई गतिविधियों में भी शामिल किया जाता है। इससे बच्चों का शारीरिक स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहता है।

कई परीक्षाओं के सर्टिफिकेट होते हैं मान्य

कर्नल राजीव शर्मा ने बताया कि आज से यह कैंप शुरू हुआ है और इन केडेट्स के लिए रहने का उचित प्रबंध किया गया है। इसके इलावा इनके ए ,बी व सी सर्टिफिकेट की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। एनसीसी के ये सर्टिफिकेट अग्निवीर सहित कई भर्तियों में भी अतिरिक्त अंक प्रदान करवाते हैं। कई परीक्षाओं में बच्चों को परीक्षा भी नहीं देनी पड़ती है।

इसे भी पढ़े- HPBOSE Result: विभूति शर्मा ने 482 अंक लाकर प्रदेश में हासिल…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular