Tuesday, March 28, 2023
HomeKangraमंगेतर से कहासुनी के बाद युवक ने किया सुसाइड, घर में चल...

मंगेतर से कहासुनी के बाद युवक ने किया सुसाइड, घर में चल रही थी शादी की तैयारियां

- Advertisement -

मंगेतर से कहासुनी के बाद युवक ने किया सुसाइड, घर में चल रही थी शादी की तैयारियां

इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)

जिला कांगड़ा के उपमंडल ज्वालामुखी में एक घर में चल रही शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। तीन दिसंबर को जिस युवक की शादी थी, उसने सुसाइड कर लिया। युवक ने यह खोफनाक कदम अपने मंगेतर से किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद उठाया। मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय रोहित कुमार उर्फ राहुल पुत्र सुभाष चंद, निवासी बदोली, तहसील ज्वालामुखी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की अपनी मंगेतर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद युवक ने अचानक किसी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। आनन फानन में युवक को ज्वालामुखी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की 3 दिसंबर को शादी थी, जिसकी घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले ज्वालामुखी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। लेकिन टांडा में पहुंचते ही युवक की मौत हो गई।

डीएसपी ज्वालामुखी चंद्र पाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular