इंडिया न्यूज़,पांवटा साहिब:
Slogan Writing Competition in Paonta College: गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा पेंटिंग स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में डॉ. दिपाली भंडारी, प्रोफेसर रीना चौहान, डॉक्टर विनीता पाल ने अपनी भूमिका निभाई। इन प्रतियोगिता में स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान अंजली देवी बीए द्वितीय वर्ष, दूसरा स्थान नीतू बीए तृतीय वर्ष और सुमन बीए प्रथम तीसरे स्थान पर रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पंकज बीकॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर जसप्रीत कौर बी.एससी. तृतीय वर्ष, काजल बीएससी द्वितीय वर्ष, अमनदीप कौर बीए प्रथम वर्ष तथा तीसरे स्थान पर किरण बीए द्वितीय वर्ष, अवंकिता बीए द्वितीय वर्ष रही।
Slogan Writing Competition in Paonta College
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर वीना राठौर ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को इस मौके पर बधाई दी और उन्हें अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेना तभी सार्थक होगा जब वे सड़क सुरक्षा नियमों का खुद पालन करेंगे और समाज को इस संदर्भ में जागरूक करते रहेंगे। इस प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा क्लब की समन्वयक डॉक्टर वीना तोमर और प्रोफेसर रेखा शर्मा उपस्थित रहे।
Slogan Writing Competition in Paonta College
Read More : Chief Minister Swavalamban Scheme: साधना ठाकुर ने कहा अब प्रदेश की सभी महिलाओं को मिलेगा 35 प्रतिशत अनुदान