इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh: कुल्लू पुलिस ने सिधवां-पलाहच रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार को 3 किलो 92 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सिधवां-पलाहच रोड के उपर बैरियल लगाकर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान पलाहच की ओर से एक बाइक सवार आता हैं। पुलिस ने जब चेंकिग करने के लिए बाईक सवार को रोकने के लिए इशारा किया तो उसने हड़बड़ाहट में बाइक की टंकी पर रखा बैग नाली की तरफ फेंक दिया।
बैग की तलाशी लेने पर निकली 3 किलो 92 ग्राम चरस
पुलिस को शक होने के बाद जब मोटरसाइकिल चालक से उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम जोगिन्द्र सिंह और रहने वाला गांव कालर सरकाघाट का बताता है। इसके बाद पुलिस चालक द्वारा फेंके हुए बैग की तलाशी लेती है तो उसमें से 3 किलो 92 ग्राम चरस निकली।
थाना प्रभारी बंजार रामलाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना बंजार में केस करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है।