Friday, June 9, 2023
Homeलाहौल-स्पीतीHimachal Day 2023: सीएम सुक्खू ने काजा में मनाया हिमाचल दिवस, कर्मचारियों...

Himachal Day 2023: सीएम सुक्खू ने काजा में मनाया हिमाचल दिवस, कर्मचारियों को महंगाई किस्त देने की कही बात

- Advertisement -

Himachal Day 2023: हिमाचल दिवस का राज्य स्तरीय समारोह शनिवार को लाहौल-स्पीति के काजा में आयोजित किया गया। इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा करते हुए कहा कि कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की तीन फीसदी किस्त जारी की जाएगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों को 31 के बजाय अब महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत दिया जाएगा। सरकार ने अपनी गारंटी में महिलाओं के लिए वादे को पूरा करने के क्रम में सीएम ने कहा कि दूसरे चरण में स्पीति घाटी की सभी महिलाओं को जून से 1500-1500 रुपये की पेंशन के रूप में दी जाएगी।

  • सीएम सुक्खू ने मनाया हिमाचल दिवस
  • लाहौल-स्पीति के काजा में आयोजित समारोह में लिया हिस्सा
  • कर्मचारियों के महगांई भत्ते को बढ़ाने का किया ऐलान

दस साल में हिमाचल देश का सबसे अमीर राज्य होगा- सीएम सुक्खू

सीएम ने कहा कि पहले चरण में हिमाचल की 2.31 लाख महिलाओं को पेंशन दिया जाएगा। हिमाचल के स्पीति घाटी के रंगरीक में हवाई पट्टी बनाने की बात कही गई, इस मामले को रक्षा मंत्रालय के सामने रखा जाएगा। स्पीति में स्टार गेजिंग के लिए भी एक ऑब्जर्वेटरी बनाने की योजना है। सीएम ने कहा कि आने वाले दस साल में हिमाचल प्रदेश देश का सबसे अमीर राज्य होगा। प्रदेश के शोंगटोंग में हैलीपोर्ट और राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बनाया जाएगा।

काजा में धूमधाम से मनाया गया हिमाचल दिवस

सीएम ने कहा कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के वेतन का एरियर, डीए की 10 हजार करोड़ की देनदारियां देने है। हिमाचल दिवस के इस अवसर पर चीन शासित तिब्बत सीमा के साथ लगते काजा में हिमाचल दिवस कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया।

इसे भी पढ़े- Himachal divas: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत इन लोगों ने दी हिमाचल वासियों को हिमाचल दिवस दी शुभकामनाएं

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular