Friday, June 2, 2023
Homeलाहौल-स्पीतीLahaul spiti: भुवनेश्वरी ठाकुर ने राइफल शूटिंग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में...

Lahaul spiti: भुवनेश्वरी ठाकुर ने राइफल शूटिंग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Lahaul spiti, केलांग: लाहौल स्पीति जिला से संबंध रखने वाली एवं स्थानीय विधायक रवि ठाकुर की बेटी भुवनेश्वरी ठाकुर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर राजधानी शिमला का नाम रोशन किया है। लाहौल स्पीति की इस बेटी की कामयाबी के बाद सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों की लाइन लग गई। वहीं भुवनेश्वरी ठाकुर के पिता विधायक रवि ठाकुर ने भी अपनी बेटी की इस कामयाबी को सोशल मीडिया के माध्यम से लाहौल स्पीति की जनता के साथ साझा किया है।

  • भुवनेश्वरी ठाकुर ने राइफल शूटिंग में जीता मेडल
  • राजधानी शिमला का नाम किया रोशन
  • सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों की लगी लाइन

रवि ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

विधायक रवि ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए दिए गए अपने बधाई संदेश में लिखा है कि आप सभी को हमें ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि हमारी बेटी भुवनेश्वरी ठाकुर ने शिमला जिला की जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करके न केवल हमारा बल्कि अपने जिला गुरुजनों सहित कई लोगों का नाम रोशन किया है।

विधायक ने लोगों को दी बधाई

रवि ठाकुर ने कहा कि भुवनेश्वरी ठाकुर की इस कामयाबी पर आप सभी को एक बार फिर हमारी तरफ से बहुत बहुत बधाई। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भुवनेश्वरी इसी तरह भविष्य में कामयाबी हासिल करती रहे और जिला व प्रदेश का नाम न केवल राष्ट्र बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करे। आपको बता दें कि उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शिमला में किया गया था।

इसे भी पढ़े- MC Shimla Eletion Results: बीजेपी नेता संजय गुलेरिया ने हार के…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular