India news (इंडिया न्यूज़), Nose bleeding, लाइफस्टाइल: गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने से बच्चों की नाक से अक्सर खून (Nose bleeding) निकलने की समस्या होने लगती है। इसे नकसीर कहते हैं। जब नाक से खून निकलने (Nose bleeding) लगता है तो माता-पिता काफी परेशान हो जाते हैं। उन्हें समझ में नहीं आता है कि क्या करें? अगर ज्यादा खून आ रहा हो तो डॅाक्टर से संपर्क करना चाहिए, लेकिन अगर कम खून निकले तो आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर नाक के खून (Nose bleeding) को रोक सकते हैं।
नकसीर होने पर अपनाएं ये तरीका
जैसे ही नाक से खून (Nose bleeding) आए तो नाक को हल्के हाथों से बंद कर देना चाहिए और बच्चे को मुंह से सांस लेने के लिए कहना चाहिए। ऐसा उपाय करने से नाक से खून (Nose bleeding) आना बंद हो जाएगा।
प्याज का करें इस्तेमाल
नाक से खून (Nose bleeding) आने की समस्या होने पर आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं या तो आप प्याज का रस निकालकर इसमें कॅाटन बॅाल को डूबा कर प्रभावित हिस्सें पर रख दें। या फिर प्याज के टुकड़े को नाक के पास ले जाकर सूंघाएं इससे नाक से खून (Nose bleeding) आना बंद हो जाएगा। क्योंकि प्याज में की गंध से ब्लड क्लॉटिंग जल्द हो जाता है।
पेट्रोलियम जेली का उपयोग
अगर आपके बच्चे के नाक से खून (Nose bleeding) आ रहा हो तो नाक के अंदरूनी हिस्सें में पेट्रोलियम जेली का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे सांस के मार्ग में नमी बनी रहती है और सांस लेने में भी आसानी होती है।
इसे भी पढ़े- Paper leak case: जेओए आईटी पेपर लीक मामले (Paper leak case) में एसआईटी की कार्रवाई, भाई-बहन को किया गिरफ्तार