Friday, June 9, 2023
HomeमंडीHimachal News: USA के पर्यटक की मंडी के द्रंग में मौत, पत्नी...

Himachal News: USA के पर्यटक की मंडी के द्रंग में मौत, पत्नी के साथ हाथीमत्था की तरफ ट्रैकिंग के लिए निकला था शख्स

- Advertisement -

इंडिया न्युज़/ कुल्लू: मंडी में ट्रैकिंग पर गए एक विदेशी पर्यटक की मौत हो गई है, मंडी के द्रंग घाटी में ये अमेरिकी पर्यटक ट्रैकिंग पर निकला था लेकिन वो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा जिसके चलते पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक अमेरिकी नागरिक अपने 4 साथियों के साथ कुल्लू से द्रंग के उत्तरशाल क्षेत्र के ऊंचाई वाले जोत हाथीमत्था की तरफ ट्रैकिंग पर निकले थे वहां पर ये पर्यटक बेहोश होकर अचानक से गिर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पधर से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पहाड़ी पर जाकर पर्यटकों को रेस्क्यू किया साथ ही मृतक के शव को कुल्लू पहुंचाया।

सूचना के मुताबिक अमेरिका का रहने वाला ये पर्यटक अपनी पत्नी के साथ लंबे वक्त से कुल्लू में ही रह रहा था। मंगलवार को दल ट्रैकिंग पर निकला था जहां ऊंचाई वाले क्षेत्र जोत में पर्यटक की मृत्यू हो गई। मौत किन कारणों से हुई है इसकी जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी। हालांकि पुलिस धारा 144 के तहत पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें-Himachal News: मंडी जिला के लिए गर्व का पल, कांगू की 17 वर्षीय ऋषिता भारतीय नौसेना हुई शामिल

RELATED ARTICLES

Most Popular