Tuesday, May 30, 2023
HomeमंडीHimachal pradesh: व्यापार मंडल सुंदरनगर ने मेला स्थल से दुकानें ना हटाने...

Himachal pradesh: व्यापार मंडल सुंदरनगर ने मेला स्थल से दुकानें ना हटाने पर नगर परिषद को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal pradesh, मंडी: बीते 30 मार्च को समाप्त हुए मंडी जिला के राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर के दौरान जवाहर पार्क के मेला मैदान में जो हाट बाजार, दुकानें व स्टाल लगे थे वह अभी तक लगे हुए हैं। जिस पर सुंदरनगर के व्यापार मंडल ने कड़ा एतराज जताते हुए नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा गया। व्यापार मंडल सुंदरनगर के प्रधान प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि जवाहर पार्क मैदान में लगे इस हाट बाजार, दुकानों व स्टालों से सुंदरनगर के बाजारों में दुकानदारों का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

  • मेले से दुकान न हटने पर व्यापार मंडल नेनगर परिषद को सौंपा ज्ञापन
  • सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा को सौंपा गया ज्ञापन
  • व्यापार मंडल ने कहा कि इससे उनका कारोबार हुआ है प्रभावित

दुकानों को तुरंत हटाने की मांग

प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि मेलों के खत्म होने के साथ ये हाट बाजार, दुकानें व स्टाल भी उठ जाने चाहिए थे, मगर मेले खत्म हुए करीब एक महीना हो रहा है ये हाट बाजार, दुकानें व स्टाल अभी तक लगे हुए हैं जिससे बाजारों में व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने जवाहर पार्क में हाट बाजार, दुकानों व स्टालों को तुरंत हटाने की मांग की है।

नगर परिषद ने 30 अप्रैल तक दुकानों को हटाने का आश्वासन

इस पर नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने व्यापार मंडल को आश्वासन दिया कि 30 अप्रैल तक जवाहर पार्क मैदान में हाट बाजार, दुकानों व स्टालों को हटाने का नोटिस जारी किया जा रहा है, 30 अप्रैल के बाद इन दुकानों से बिजली व पानी की सप्लाई काट दी जाएगी उसके बाद फिर भी जवाहर पार्क मैदान में यदि कोई दुकान लगी होगी तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: सड़क निर्माण पूरा न होने पर ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय लुधियाड में किया प्रदर्शन

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular