Inauguration and Foundation Stone of Developmental Schemes in Gadugushaini गाड़ागुशैणी में 26.31 करोड़ लागत की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास
- गाड़ागुशैणी में पुलिस चौकी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने व पशु औषधालय को स्तरोन्नत कर पशु अस्पताल बनाने तथा डिम्बर चड़ी में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने की घोषणा
इंडिया न्यूज, मंडी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ागुशैणी में 26.31 करोड़ लागत की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए।
मुख्यमंत्री ने गाड़ागुशैणी क्षेत्र में 8.70 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए जिनमें 2.23 करोड़ की लागत से निर्मित खौली से रैशन सड़क और 5.28 करोड़ की लागत से निर्मित सेलाड नाला, थाचाधार और रामपुर सड़कें शामिल हैं।
उन्होंने इन सड़क मार्गों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जयराम ठाकुर ने ग्राम पंचायत घाट के मठियाणी गांव के लिए 53.20 लाख रुपए से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना तथा ग्राम पंचायत खौली एवं नेहरा गांव के लिए 66.54 लाख रुपए से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने 17.61 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास भी किए जिनमें 13.53 करोड़ लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ागुशौणी के भवन, गाड़ागुशैणी, थनवाड़ी और थट्टा सड़क पर 1.79 करोड़ लागत के पुल, गाड़ागुशैणी में 80 लाख लागत की वन निरीक्षण कुटीर तथा 1.49 करोड़ रुपए से गाड़ागुशैणी में निर्मित होने वाली जल शक्ति विभाग की निरीक्षण कुटीर के शिलान्यास शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं (Inauguration and Foundation Stone of Developmental Schemes in Gadugushaini)
इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने गाड़ागुशैणी में पुलिस चौकी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने, जफरकोट में राजकीय प्राथमिक पाठशाला, राजकीय उच्च पाठशाला खौली को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला चुड़ाथाच को राजकीय उच्च पाठशाला बनाने और पशु औषधालय गाड़ागुशैणी को स्तरोन्नत कर पशु अस्पताल बनाने की घोषणा की।
उन्होंने डिम्बर चड़ी में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की पंचायतों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के दृष्टिगत इन्हें नई राहें, नई मंजिलें योजना के अंतर्गत लाया जाएगा।
आवाजाही के लिए सड़क सुविधा अनिवार्य (Inauguration and Foundation Stone of Developmental Schemes in Gadugushaini)
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गाड़ागुशैणी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवाजाही की सुविधा के साथ किसानों व बागवानों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के लिए सड़क सुविधा का होना अनिवार्य है।
प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता दी जा रही है जिसके अंतर्गत सड़क सुविधाओं के निर्माण व विस्तार को महत्व देकर प्रत्येक गांव को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में 40.22 करोड़ रुपए से सड़क निर्माण, मैटलिंग, टारिंग व विस्तारीकरण के कार्य प्रगति पर हैं, जबकि 17.70 करोड़ रुपए के कार्य पूर्ण करके लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है।
इसके अतिरिक्त 4.58 करोड़ रुपए से बनने वाले पुलों के निर्माण के प्राकलन स्वीकृति के लिए भेज दिए गए हैं।
पुल बनने से लोगों की मांग पूरी होगी (Inauguration and Foundation Stone of Developmental Schemes in Gadugushaini)
जयराम ठाकुर ने कहा कि गाड़ागुशैणी, थनवाड़ी और थट्टा सड़क पर पुल बनने से क्षेत्र के लोगों की लम्बित मांग पूरी होगी।
उन्होंने कहा कि सराज एवं बालीचैकी खंड की 25 पंचायतों के लिए 121 करोड़ लागत की विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण से क्षेत्र में स्वास्थ्य आधारभूत संरचना का सुदृढ़ीकरण होगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सराज क्षेत्र में 8 हेलीपैड का निर्माण किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत क्षेत्र की 7,047 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है और क्षेत्र के 1,963 नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत लाया गया है।

शीघ्र पूर्ण होगा इनका निर्माण (Inauguration and Foundation Stone of Developmental Schemes in Gadugushaini)
मुख्यमंत्री ने कहा कि छतरी क्षेत्र में 29.90 करोड़ लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, तहसील कार्यालय, कनिष्ठ अभियंता कार्यालय और आवासीय भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण होने को है और शीघ्र ही इनका लोकार्पण कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बालीचैकी में उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय, खंड विकास अधिकारी और उप-तहसील कार्यालय खोले गए हैं।
उन्होंने कहा कि थलौट-पंजाई-थाची-सोमगाड सड़क पर 25.82 करोड़ रुपए और जंजैहली-मगरूगला-छतरी सड़क के निर्माण पर 22.62 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं।
ब्यास नदी पर 24.88 करोड़ लागत से हनोगी-खोलानाला पुल का निर्माण और थुनाग में 27.95 करोड़ लागत से लघु सचिवालय भवन का निर्माण किया जा रहा है।
जंजैहली और बालीचैकी में लघु सचिवालय भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और बालीचैकी में 5 करोड़ की लागत से सेरीकल्चर उद्यमिता विकास एवं नवाचार केंद्र का निर्माण किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, ढीमकटारू में 23.50 करोड़ की लागत से पर्यटन सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है।
माता बगलामुखी मंदिर तक रोपवे (Inauguration and Foundation Stone of Developmental Schemes in Gadugushaini)
जयराम ठाकुर ने कहा कि पंडोह में माता बगलामुखी मंदिर तक 50 करोड़ की लागत से रोपवे का निर्माण किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, नागरिक अस्पताल गाड़ागुशैणी में आवासीय परिसर के निर्माण पर 1.11 करोड़ रुपए और थुनाग में 2 करोड़ की लागत से बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है।
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और क्षेत्र के विभिन्न विकासात्मक कार्यों का ब्यौरा रखा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रास सोसायटी अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा डा. साधना ठाकुर, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री और विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधि उपस्थित थे। Inauguration and Foundation Stone of Developmental Schemes in Gadugushaini
Read More : Girl Dies After being Hit by Train ट्रेन से कट कर युवती की मौत
Read More : Jan Manch Program in Sundla on 3rd April सुंडला में जनमंच कार्यक्रम 3 अप्रैल को
Read More : Raghupur will be Developed from Tourism Point of View रघुपुर पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित
Read More : HP University Announces Disability Policy हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने विकलांगता नीति की घोषित
Read More : Live Telecast of Pariksha Pe Charcha एचपी केंद्रीय विवि में परीक्षा पे चर्चा का लाइव प्रसारण
Read More : Prohibition on Carrying Arms in Trilokpur त्रिलोकपुर में हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध