Friday, June 2, 2023
Homeराष्ट्रीयAlia Bhatt: जब एक इवेंट के दौरानआलिया भट्ट को देख 'ऐश्वर्या-ऐश्वर्या' कहने...

Alia Bhatt: जब एक इवेंट के दौरानआलिया भट्ट को देख ‘ऐश्वर्या-ऐश्वर्या’ कहने लगे पैपराज़ी, एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट हमेशा किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती है। ऐसे में एक्ट्रेस ने हाल ही में मेट गाला 2023 में अपना डेब्यू किया है। जहां इस मेट गाला इवेंट में आलिया ने भारतीय डिजाइनर प्रबल गुरुंग के आउटफिट को पहना था। जो एक सफेद गाउन था और वो एक लाख मोतियों से तैयार किया गया था। वहीं एक्ट्रेस इस आउटफिट में किसी एंजेल से कम नही लग रही थी। हालांकि इसके बाद न्यूयॉर्क के पैपराज़ी ने रेड कार्पेट पर उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन समझ लिया था।

पैप्स ने आलिया भट्ट को बुलाया ऐश्वर्या राय

दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक मेट गाला इवेंट भी है। जहां इस बार पहली बार आलिया भट्ट भी इस इवेंट में पार्ट का बनी थी। हालांकि एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर अपने आउटफिट के चलते काफी लाइमलाइट बटौरी। वहीं सोशल मीडिया पर भी इस इवेंट की काफी वीडियो वायरल हो रही है। जहां एक वीडियों में एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर फोटो क्लिक करवाते हुए और पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इसी दौरान वीडियो में कुछ पैपराज़ी उन्हें ऐश्वर्या राय बोलकर बोला रहें हैं। पीछे से पैपराजी की आवाज वीडियो में साफ तौर पर सुनी जा सकती है।

एक लाख मोतियों से तैयार किया गया आलिया का गाउन

वहीं, आलिया ने अपने आउटफिट के बारे में बताया कि उनका गाउन एक लाख मोतियों से तैयार किया गया है। अब आपको बता दें कि ज्लद फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी।

ये भी पढ़ें- PS 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अब भी शानदार कामई कर रहीं है ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’, पांचवें दिन का कलेक्शन आया सामने

RELATED ARTICLES

Most Popular