Thursday, June 1, 2023
Homeराष्ट्रीयAnurag Thakur: फिल्म 'द केरल स्टोरी' के बैन पर अनुराग ठाकुर की...

Anurag Thakur: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बैन पर अनुराग ठाकुर की हमला, कहा- कुछ लोग आतंक के लिए जिम्मेदार लोगों के साथ खड़े

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़ ) हिमाचल, (Anurag Thakur): भारत में सिनेमा और राजनीति का संबध काफी पूराना है। अक्सार सिनेमा पर सवाल खड़े होते रहे है कि भारतीय सिनेमा सत्ता पर स्थापित पार्टी के विचार धारा के आसपास आधारित फिल्में जनता के समक्ष लाती रही हैं। ऐसी ही एक फिल्म इस वक्त द केरला स्टोरी बनी हुई है। सिनेमा घरों में 5 मई को रिलीज हुए केरला स्टोरी पर विपक्ष के द्वारा आरोप लगाए जा रहे है कि ये फिल्म किसी खास धर्म को टारगेट करते हुए बनाई गई है। फिल्म को इस आरोप के चलते बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के द्वारा बैंन कर दिया गया हैं। वहीं दूसरी तरफ दी केरला स्टोरी को बीजेपी शासित राज्यों मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया हैं। वहीं आज द केरला स्टोरी पर अब केंद्रीय सुचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की भी प्रतिक्रिया दी है।

राज्यों को प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए- अनुराग

द केरला स्टोरी पर उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा, ‘ मैं अन्य राज्यों से फिल्म “द केरल स्टोरी” को टैक्स फ्री करने के लिए नहीं कह रहा हूं, लेकिन उन्हें इस पर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए। जो विरोध और विपक्ष कर रहे हैं उन्हें तय करना होगा कि वे देश की बेटियों के साथ खड़े हैं या देश की सुरक्षा के लिए या आतंक के लिए जिम्मेदार लोगों के साथ। विपक्षी दल इतना नीचे गिर चुके हैं कि उनके लिए देश में महिलाओं की सुरक्षा से ज्यादा तुष्टीकरण की राजनीति महत्वपूर्ण है।’

 

“मालूम हो कि इस वक्त द केरल स्टोरी चर्चा का एक खास विषय बनी हुई है। अलग-अलग विचार धारा के लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक तरफ विपक्ष इसे प्रोपेगेंडा बती रही हैं। वहीं बीजेपी इसे सच्ची घटना पर आधारित फिल्म बता कर इसकी तारीफ कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें- Rajnath singh: रक्षा मंत्री ने कहा- भारत के खिलाफ उठाए गए कदम का दिया जाएगा मुहतोड़ जवाब

RELATED ARTICLES

Most Popular