Wednesday, June 7, 2023
Homeराष्ट्रीयBajrang Dal Row: कांग्रेस को बजरंग दल के बैन पर वीएसपी का...

Bajrang Dal Row: कांग्रेस को बजरंग दल के बैन पर वीएसपी का ऐलान, नौ मई को करेंगे देशव्यापी हनुमान चालीसा का पाठ

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Bajrang Dal Row, हिमाचल प्रदेश: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टियों की तरफ से घोषणा पत्र जारी किया गया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल (Bajrang Dal) पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है। जिसके बाद कांग्रेस खुद विवादों में आ गई है। कांग्रेस की इस घोषणा के होने ही इसका विरोध भी शुरू हो गया और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) इसे देश के दूसरे राज्यों तक ले जाने की तैयारी कर रहा है। वीएचपी की तरफ से नौ मई को देशव्यापी हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की गई है।

  • कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही
  • विश्व हिंदू परिषद नौ मई को करेगा देशव्यापी हनुमान चालीसा का पाठ
  • कांग्रेस ने बजरंग दल के साथ पीएफआई को भी बैन करने को कहा

विश्व हिंदू परिषद ने हनुमान चालीसा के पाठ का किया ऐलान

कांग्रेस के बजरंग दल पर बैन करने वाले बयान के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने देश के सभी मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर मंगलवार यानी नौ मई को हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करने की घोषणा की है। इसके जरिए वह कांग्रेस के बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने और उसकी पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से तुलना करने वाले निर्णय का विरोध करेगी साथ ही कांग्रेस के नेताओं को ‘सद्बुद्धि’ आने की प्रार्थना की जाएगी।

बजरंग दल चला है पूरे देश में गौ रक्षा का अभियान

विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह समझना चाहिए कि बजरंग दल पूरे देश भर में गौ रक्षा का अभियान चला रहा है। इसके अलावा वह सांस्कृतिक जागरण, कन्याओं के निःशुल्क विवाह और अन्य सामाजिक कार्यों को कराने में लगा है। इसके बाद भी कांग्रेस बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से कर रहा है तो इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस की सोच सबसे अलग है। संगठन का तरफ से कांग्रेस से बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय को वापस लेने और अपने कर्नाटक के घोषणा पत्र को प्रतिबंधित करने की मांग की है।
Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular