Friday, June 9, 2023
Homeराष्ट्रीयCabinet meeting: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खाद पर सब्सिडी का एलान,...

Cabinet meeting: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खाद पर सब्सिडी का एलान, जानें किन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Cabinet meeting, दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल (Cabinet meeting) की बैठक की गई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया गया। कैबिनेट की बैठक में किसानों के साथ ही सूचना के क्षेत्र के कई मुद्दों पर कैबिनेट की मुहर लगी। बैठक की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव और मनसुख मंडाविया ने दी।

  • पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • बैठक में खाद पर सब्सिडी का हुआ ऐलान
  • कैबिनेट में आईटी के लिए पीएलआई पर लगाई मुहर

कैबिनेट ने IT के लिए PIL पर लगाई मुहर

केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि पहले साल में 42 कंपनियों की तरफ से टेलीकॅाम मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 900 करोड़ रुपए का निवेश करना था, लेकिन अनुमान से ज्यादा 1600 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष देश में इलेक्ट्रानिक्स निर्माण के क्षेत्र में 100 बिलियन डॅालर का उत्पादन हुआ है। इसके अलावा पिछले साल 11 बिलियन का रिकॅार्ड मोबाइल का निर्यात हुआ। आज कैबिनेट की बैठक में आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई को मंजूरी दी गई।

खाद पर सब्सिडी देने का एलान

इस मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र की तरफ से किसानों के हितों को देखते हुए फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से खाद पर सब्सिडी देने का एलान किया गया है। मनसुख मंंडाविया ने बताया कि देश में 325 350 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 100 से 125 लाख मीट्रिक टन डीएपी और एनपीके और 50-60 लाख मीट्रिक टन एमओपी का उपयोग किया जाता है। किसानों को समय से खाद मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार ने खाद पर सब्सिडी बढ़ाई है लेकिन खाद की एमआरपी को नहीं बढ़ाया गया है।

खरीफ फसल के लिए नहीं बढ़ाई जाएगी खाद की कीमत

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि सरकार ने तय किया है कि भारत सरकार खरीफ की फसल के लिए खाद की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं करेगी। केंद्र सरकार खरीज सीजन की फसलों के लिए सब्सिडी में 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।

इसे भी पढ़े- Loksabha: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णाम बोले- विपक्ष की तरफ से पीएम…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular