Wednesday, June 7, 2023
Homeराष्ट्रीयJ P Nadda: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले हिमाचल...

J P Nadda: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले हिमाचल के नवनिर्वाचित विधायक

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), J P Nadda, दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक इन दिनों दिल्ली में हैं। ये सभी विधायक लोकसभा में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए हैं। नवनिर्वाचित विधायकों ने विधायक संघ के अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया और महासचिव त्रिलोक सम्वाल की अध्यक्षता में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जेपी नड्डा को हिमाचल की शॅाल और टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर जेपी नड्डा ने हिमाचल के विधायक उसके बाद सांसद राज्यसभा, राज्य और केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में अपने अनुभव साझा किए।

आपको बता दें कि विधानसभा और लोकसभा के संयुक्त प्रयासो से नवनिर्वाचित विधायकों के लिए लोकसभा में उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नवनिर्वाचित विधायक दिल्ली में हैं।

संगठन से निकलकर इन पदों पर पहुंचे जेपी नड्डा- केवल सिंह

नवनिर्वाचित विधायक संघ के अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू संगठन से निकलकर इन पदों पर पहुंचे हैं। इस मौके पर विधायकों ने जेपी नड्डा को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में शुरु की गई पहलों के बारे में अवगत कराया। केंद्र के समक्ष रखी गई योजनाओं को स्वीकृति करने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया।

जेपी नड्डा ने हिमाचल के विकास का दिया आश्वासन

विधायकों ने जेपी नड्डा के हिमाचल के संबंध रखने के चलते राज्य के विकास में सहयोग करने का अनुरोध किया। विधायकों के अनुरोध के बाद जेपी नड्डा ने उन्हें प्रदेश के विकास के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़े- Himachal News: CM सुक्खू देंगे हर परिवार को विशिष्ट पहचान, जुलाई…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular