Thursday, June 1, 2023
Homeराष्ट्रीयJiah Khan Case: सूरज पंचोली रिहा होते हि सबसे पहले किया था...

Jiah Khan Case: सूरज पंचोली रिहा होते हि सबसे पहले किया था सलमान खान को मैसेज, जानिए क्या है दोनों का रिलेशन

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Jiah Khan Case: जिया खान सुसाइड केस मामले में 28 अप्रैल को सुनवाई के बाद एक्टर सूरज पंचोली को अब बरी कर दिया गया है। बता दें कि सूरज पंचोली पर 2013 से जिया खान को सुसाइड के लिए उकसाने के लिए उन पर केस चल रहा था। वहीं अब 10 साल बाद एक्टर को इस केस से राहत मिली है। जिसके बाद वो और उनके चाहने वाले बहुत खुश हुए। हालांकि केस से रिहा होते ही सूरज पंचोली ने सबसे पहले सलमान खान को मैसेज किया था।

सलमान खान ने मेरे बुरे वक्त में मेरा साथ दिया- सूरज पंचोली

एक इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने बताया कि किस तरह सलमान ने उनके बुरे वक्त पर उनकी मदद की है। जहां उन्होनें ये भी बोला कि ‘सलमान खान मेरे पिता या मां के दोस्त नहीं हैं। बेशक, वो एक-दूसरे को जानते जरुर हैं क्योंकि वो सभी एक ही इंडस्ट्री में काम करते हैं। जहां उन्होंने मुझसे बोला था कि वो मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस करेंगे। पर उससे पहले हि 2013 में मुझ पर आरोप लगाय था। पर उन्होंने तब भी मुझे फिल्म हीरो के दवा्रा प्रोड्यूस किया। उन्होंने मेरे लिए किसी और से ज्यादा किया है, लेकिन मैं अपनी सीमाएं जानता हूं और मैं उस रिलेशन का फायदा नहीं उठाऊंगा। वहीं सूरज ने ये भी बताया कि वो सलमान से सौ बार मिल चुके है, लेकिन काम के सिलसिले में कभी नहीं। इसलिए मैंने कोर्ट से निकलते ही सबसे पहले उन्हें मैसेज किया। क्योंकि उन्होंने मुझसे कहा था, ‘सूरज, अगर तुम अपने दिल में जानते हो कि तुमने कुछ गलत नहीं किया है, तो तुम्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।’

सूरज पंचोली को कोई नहीं देना चाहता था काम

दरअसल सूरज पंचोली ने कई लोगों से काम मांगा, पर किसी ने भी उनपर चल रहे केस कि वजह से उन्हें काम नहीं दिया। जिसके बाद उसने बोला कि इन 10 सालों में मैंने काम के लिए हर किसी के दरवाजे खटखटाए। पर कोई भी ऐसे व्यक्ति के साथ काम नहीं करना चाहते थे, जिसके पास बाहर जाने की परमिशन न हो और सिर पर तलवार लटक रही हो, चाहें वो कॉरपोरेट्स हो या फिर स्टूडियो वाले। वो चाहते थे कि पहले मुझे क्लीन चिट मिल जाए। इसलिए अब मुझे पुनर्जन्म जैसा महसूस हो रहा है और अब मैं काम करने के लिए तैयार हूं।’

ये भी पढ़ें- Best Places To Visit In Summer: इस समर वेकेशन इन 5 जगहों पर घूमने जाएं , जिसे आपको उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी

RELATED ARTICLES

Most Popular