Friday, June 2, 2023
Homeराष्ट्रीयLSG Vs RCB: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बीच मुकाबला,...

LSG Vs RCB: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बीच मुकाबला, बेंगलुरु ने टॉस जीता

- Advertisement -

IPL 2023 LSG Vs RCB : आइपीएल के 16वें सीजन के 43वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे। मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 3 मैच बाद टीम के रेग्युलर कप्तान फाफ डु प्लेसिस की वापसी हुई है। इससे पहले, फाफ की जगह विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे। लखनऊ ने एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज आवेश खान को प्लेइंग में जगह नहीं मिली। उनकी जगह कृष्णप्पा गौतम की वापसी हुई है।

बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में मिली थी हार 

लखनऊ इस सीजन में अब तक आठ मैच खेली हैं। जिनमें उसे पांच में जीत मिली है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ के अभी 10 अंक हैं। बेंगलुरु को इस सीजन अब तक खेले गए 8 मैचों में 4 जीत और 4 में हार मिली है। टीम के पास 8 पॉइंट्स हैं। बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में कोलकाता से हार मिली थी।

लखनऊ का पलड़ा भारी

हेड टु हेड की बात करें तो लखनऊ पर बेंगलुरु भारी रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें दो बार बेंगलुरु और एक बार लखनऊ को जीत मिली है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वनिंदु हसरंगा, करण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हैजलवुड।
​​इम्पैक्ट प्लेयर : हर्षल पटेल, शहबाज, वैशाक, ब्रेसवेल और सोनू यादव।

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आयुष बडोनी, डेनियल सैम्स, आवेश खान, डिकॉक और प्रेरक मांकड़।

RELATED ARTICLES

Most Popular