Tuesday, May 30, 2023
Homeराष्ट्रीयNarendra Modi: पीएम मोदी आज करेंगे 50 लाख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक,...

Narendra Modi: पीएम मोदी आज करेंगे 50 लाख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, काम करने के लिए करेंगे प्रोत्साहित

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Narendra Modi, बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 27 अप्रैल को कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। इस बैठक में बीजेपी के 50 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने मंगलवार को बताया कि इस बैठक में 58,112 बूथों से पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक दोबारा से डबल इंजन सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और उन्हें काम करने के लिए भी उत्साहित करेंगे।

  • प्रधानमंत्री मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
  • 50 लाख कार्यकर्ता से वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम
  • काम करने के लिए करने के लिए करेंगे प्रोत्साहित

पीएम मोदी पीएम के प्रचार का शेड्यूल जारी

बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को हर हाल में जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। वहीं पीएम मोदी भी प्रदेश में प्रचार करेंगे, इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक में छह दिन में लगभग 15 जनसभाएं और रोड शो करेंगे। पीएम मोदी राज्य में सत्ता को बरकरार करने के पूरी जोर-शोर से प्रचार करने वाले हैं। पीएम के प्रचार करने से पार्टी को भी गति मिलेगी। पीएम मोदी का चुनाव प्रचार 28 अप्रैल से शुरू होगा जो 7 मई तक जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य में 28 अप्रैल, 29 अप्रैल, तीन मई, चार मई, छह मई और सात मई को चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे।

पीएम बेलगावी से शुरू करेंगे प्रचार

पीएम मोदी अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर्नाटक के बेलगावी से करेंगे। बेलगावी कर्नाटक के सबसे बड़े जिलों में शामिल है। पीएम बेलगावी के चिकोडी, कित्तूर और कुडाची में चुनावी प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री उत्तर कन्नड़ जिले के लोगों को भी लुभाने की कोशिश करेंगे। कर्नाटक बीजेपी की सत्ता को बनाए रखने के लिए पार्टी के बड़े कई नेता चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है, जिनमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़े- IGMC Shimla: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में लगी भीषण आग

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular