Tuesday, May 30, 2023
Homeराष्ट्रीयOne Minute Traffic Plan: शिमला में आज से शुरु हुआ नया ट्रैफिक...

One Minute Traffic Plan: शिमला में आज से शुरु हुआ नया ट्रैफिक प्लान, करना पड़ेगा इन नियमों का पालन

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), One Minute Traffic Plan: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पतली सड़कों पर ट्रैफिक प्रबंधन करना एक बहुत बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्यं हैं। वो भी गर्मियों के मौसम में तो ट्रैफिक जाम की समस्या शिमला में और भी ज्यादा हो जाती है। क्योंकि ये मौसाम टूरिस्ट के घूमने आने का होता हैं। इसी चलते अब शिमला पुलिस ने इन समस्या को कम करने के लिए 1 मिनट ट्रैफिक प्लान पर काम करना शुरु कर दिया। जिसके बाद शिमला शहर के चयनित स्थानों पर ट्रैफिक को हॉल्ट किया जा रहा है। जिससे ट्रैफिक की समस्या को शहर में कम किया जा सके।

1 मिनट ट्रैफिक प्लान पर क्या हैं लोगों की प्रतिक्रियाएं

शिमला ट्रैफिक पुसिल के इस प्लान को लेकर प्रदेश में लोगों की ओर से इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। दरअसल कुछ लोगों के लिए ये प्लान सहीं है, तो वहीं कुछ लोंगो के लिए गलत भी क्योंकि उन्हें शहर के बाहर घंटों लाइन में लग कर इंतजार करना पड़ता हैं। जिसके बाद स्थानीय लोगों का ये कहना है कि इससे ट्रैफिक की समस्या का समाधान नहीं होगा।

4 हॉल्टिंग पॉइंट बनाए शिमला पुलिस ने

शिमला पुलिस ने चार हॉल्टिंग पॉइंट बनाए जिससे वो ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रख सकें। इसलिए गाड़ियों को अलग-अलग जगह पर कुछ टाइम के लिए रोका जा रहा है। बता दें ये हॉल्टिंग पॉइंट तारादेवी, बायपास क्रॉसिंग, लालपानी और छराबड़ा में बनाए गए हैं। इस वजह से हि शहर में ट्रैफिक जाम अब कम हो रहा है। पर वहीं इससे पर्यटकों को कुछ हद तक परेशानी का सामना करना पड़ जाता हैं। हालांकि शिमला की मुख्य सड़कों पर इन दिनों हर 100 मीटर की दूरी पर पुलिस के जवान तैनात देखे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Himachal: छात्रों को इस सप्ताह से मिलेगा स्मार्ट वर्दी का पैसा

 

RELATED ARTICLES

Most Popular