India news (इंडिया न्यूज़), Poonch Attack, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को हुए हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। इनमें से चार जवान पंजाब के रहने वाले थे। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जवानों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है। हमले में शहीद हुए जवानों में मनदीप सिंह निवासी गांव-चकोइयां कलां लुधियाना, हरिकृशन सिंह निवासी तलवंडी भारथ गुरदासपुर, कुलवंत सिंह निवासी चडिक मोगा और सेवक सिंह बाघा बठिंडा शामिल हैं।
- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुआ था हमला
- हमले में पांच जवान हुए शहीद
- चार जवान पंजाब के हुए शहीद
आतंकी हमने के बाद वाहन में लगी थी आग
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के भाटादूड़ियां इलाके में सैन्य वाहन पर आतंकी हमला किया गया था, जिसके बाद वाहन में आग लग गई और पांच जवान शहीद हो गए। आग लगने से जवान झुलस गए। एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एयरलिफ्ट करके सैन्य अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। पूरे इलाके में घेराबंदी करके तलाशी की जा रही है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने ली है।