Friday, June 2, 2023
Homeराष्ट्रीयRahul Gandhi: "मोदी सरनेम" मामले में राहत के लिए राहुल गांधी ने...

Rahul Gandhi: “मोदी सरनेम” मामले में राहत के लिए राहुल गांधी ने किया गुजरात हाईकोर्ट रुख

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़) Rahul Gandhi: कांग्रेस के नेता और पार्टी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरनेम मामले को लेकर अब गुजरात हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने (25 अप्रैल) को सूरत कोर्ट के आदेश को गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती दी है। माना जा रहा है कि उनकी इस याचिका पर गुजरात हाई कोर्ट गुरुवार को सुनवाई कर सकती है। मालूम हो कि इससे पहले सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी के दोषी ठहराई जाने वाली याचिका पर रोक को कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

  • मानहानी मामले में सुनवाई करेगा गुजरात हाईकोर्ट
  • याचिका पर गुरूवार को सुनवाई होने की संभावना

गौरतलब है कि राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत में मोदी सरनेम पर किए गए एक अपत्तिजनक बयान पर कोर्ट ने उन्हें मानहानी मामले के अंर्तगत दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके चलते केरल के वायनाड के सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया था।

मामले में राहत के लिए 3 अप्रैल को की था सेशन कोर्ट का रुख

वहीं, राहुल गांधी को इस मामले में जमानत मिलने के बाद 3 अप्रैल को उन्होंने इस फैसले के विरोध में सेशन कोर्ट का रुख किया। जिसके बाद सेशन कोर्ट द्वारा 20 अप्रैल को इस मामले में सुनाई के बाद राहुल गांधी की सजा में रोक वाली याचिका को खारीज कर दिया गया। राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की एक चुनावी रैली में भाषण के दौरान बयान दिया कि “सभी चोरों का समान उपमान मोदी ही कैसे है?” इसके बाद उन पर गुजरात में मानहानी का मामला दर्ज किया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular