Tuesday, May 30, 2023
Homeराष्ट्रीयRajouri Encounter: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह का जम्‍मू दौरा, राजौरी में मुठभेड़...

Rajouri Encounter: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह का जम्‍मू दौरा, राजौरी में मुठभेड़ स्थल का लेंगे जायजा

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Rajouri Encounter, जम्मू: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने जम्मू दौरे पर हैं। इस दौरान वह राजौरी में हुए मुठभेड़ स्थल का भी दौरा करेंगे। इससे पहले उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले का दौरा किया। राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ का क्रम जारी है। शनिवार की सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू होने की सूचना है जिसमें एक आंतकवादी के मारे जाने की खबर है। राजौरी जिले के कांडी इलाके के घने जंगलों में शुक्रवार को आतंकवादियों ने विस्फोट कर दिया था, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए। इस विस्फोट में मेजर रैंक के एक अधिकारी घायल हो गए।

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जम्मू दौरा
  • मुठभेड़ स्थल राजौरी का करेंगे दौरा
  • शुक्रवार को आंतकियों ने किया जा विस्फोट
  • विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद

जारी है ऑपरेशन त्रिनेत्र

सेना ने कहा कि उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ को मुठभेड़ स्थल पर मौजूद कमांडरों ने ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के सभी पहलुओं के बारे में अवगत कराया। सेना के उत्तरी कमान ने एक ट्वीट करके के जानकारी दी है कि ‘‘ऑपरेशन त्रिनेत्र जारी है और उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी मौके पर मौजूद हैं। वह राजौरी के कांडी में जारी अभियान की संचालनगत स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं, जहां आतंकवादियों के साथ फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है।” ट्वीट में कहा गया है, ‘‘उन्हें मौके पर मौजूद कमांडरों ने अभियान के सभी पहलुओं से अवगत कराया।”

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और उन्हें पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम को जम्मू में वायुसेना अड्डे पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना के कमांडर और सेना के वरिष्ठ अधिकारी शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

इसे भी पढ़े- TB Test: हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग का अस्पतालों को निर्देश, खांसी…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular