Friday, June 9, 2023
Homeराष्ट्रीयRishi Kapoor Wants to Quit Acting: जब Rishi Kapoor परेशान होकर एक्टिंग...

Rishi Kapoor Wants to Quit Acting: जब Rishi Kapoor परेशान होकर एक्टिंग छोड़ना चाहते थे , पत्नी की सलाह ने दिखाया नया रास्ता

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Rishi Kapoor Wants to Quit Acting: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर इस दुनिया को तो छोड़ के चले गए हैं, पर लोंगो के दिलों पर आज भी राज करते है। वहीं वो हमेशा से एक सफल एक्टर रहें है और ऐसे में उनका फैन बेस भी बहुत बड़ा था। वहीं उनकी जिंदगी में भी उनके सक्सेस और फेलियर कि कुछ ऐसी कहानी रही है। अपनी रोमांटिक इमेज के लिए मशहूर ऋषि कपूर ने एक बार एक्टिंग को अलविदा कहने का मन बना लिया था। पर इसकी वजह उनकी किसी फिल्म का फ्लॉप होना नहीं बल्कि कुछ और था।

एक रिपोर्ट के अनुसार कपूर ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात को स्वीकार किया था कि एक वक्त पर वो एक्टिंग छोड़ना चाहते थे। उन्होंने बोला था कि वो 25 साल तक एक ‘हीरो’ के रूप में काम करते-करते थक गए थे। जहां आगे उन्होंने फिल्मों में अपने रोल को लेकर बोला- वह फैंसी स्वेटर पहनकर पेड़ों के चारों ओर दौड़ते, लड़कियों का पीछा करते-करते थक गए थे।

नीत कपूर की सलाह ने दी करियर को नई उड़ान

जब उन्होंने इस प्रॉब्लम को लेकर अपनी पत्नी नीतू से बात की, तब नीतू ने उन्हें सलाह दि कि क्योंकि अब उन्हें अपने काम में मजा नहीं आ रहा है और वो इसे इंजॉय नहीं कर रहे हैं तो उन्हें इसे छोड़ देना चाहिए। उसके बाद ऋषि ने उनकी सलाह मानी और कई प्रोजेक्ट्स से खुद को अलग कर लिया, जिसके साथ ही उन फिल्मों का साइनिंग अमाउंट भी वापस लौटा भी दिया था। बता दें की उनके इस फैसले के बाद उन्हें अलग तरह के रोल्स के ऑफर मिलने लगे। जिसके बाद उन्होंने राजू चाचा और कुछ खट्टी कुछ मीठी जैसी फिल्मों में काम किया और फिर रोमांटिक हीरो के रोल्स को छोड़कर अपनी उम्र के हिसाब से फिल्में में काम करना शुरू कर दिया। यहां बता दें कि ऋषि कपूर की आखिरी रिलीज ‘शर्मा जी नमकीन’ थी जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई।

ये भी पढ़ें- Foods To Avoid Eating With Tea: चाय के साथ ना करें इन चीजों का सेवन, नहीं तो जिंदगीभर झेलनी पड़ सकती है प्रॉब्लम

RELATED ARTICLES

Most Popular