India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को बीते कुछ समय से लगातार मारने की धमकियां मिल रही है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया है और इस मामले पर लगातार जांच कर रहे है। पर अब इस शख्स पर मुंबई पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है।
मार्च में दी थी धमकी
जानकारी के मुताबिक इस शख्स ने गोल्डी बरार के नाम से सलमान के करीबी को मार्च के महीने में धमकी भरा ईमेल भेजा था। जिसमें सलमान खान को मारने की धमकी दी गई थी। हालांकि इस ईमेल के बाद सलमान के दोस्त ने पुलिस में शिकायत दर्ज करावाई थी। जिसके बाद पुलिस उस शख्स की तलाश में लग गई थी। पर अभी तक इस शख्स के बार में कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली पाई। इसलिए इस वजह से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।
Lookout notice has been issued against a man accused of sending an email threatening to kill actor Salman Khan in the name of Goldie Brar in the month of March: Mumbai Police
— ANI (@ANI) May 9, 2023
क्या लिख कर दी गई थी मेल में धमकी?
बता दें सलमान खान को भेजे गए मेल में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसमें लिखा था, ‘तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देखा ही होगा और अगर नही देखा तो बोलो देख लें। अगर मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना और अगर फेस टू फेस भी बात करनी हो तो वो भी बता देना। अभी तो वक्त रहते ही सूचित कर दिया है, अगली बार सिधा झटका ही देखने को मिलेगा।’ हालांकि ये मेल सलमान के दोस्त को 18 मार्च 2023 को दोपहर 1.46 मिनट पर किया गया था।
ये भी पढ़ें- Himachal News: स्कूलों में जाकर लोगों को किया पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए जागरूक