India News (इंडिया न्यूज़), Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस वीकेंड टूरिस्ट की भारी भीड़ लगी रही। क्योंकि गर्मीयों के मौसम में शिमला के ठंडे मौसम का मजा लेने के लिए भारी संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं। दरअसल शिमला में इस मई के महीने में दिसंबर जैसी ठंड का एहसास होता हैं। जिस वजह से इस वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ज्यादा संख्या में टूरिस्ट शिमला घूमने पहुचें।
पुलिस को व्यवस्था के लिए करनी पड़ी मशक्कत
बता दें रविवार को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक शिमला के शोघी बैरियर से 27 हजार गाड़ियां पहुंची। वहीं टूरिस्ट के शिमला पहुंचने से वहा के पर्यटन कारोबारी लोग बहुत खुश हुए। जहां दूसरी तरफ पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि पिछले वीकेंड 12 घंटे के अन्दर 17 हजार गाड़ियों की आवाजाही हुई थी। जहां इस बार यह आंकड़ा 10 हजार तक बढ़ गया।
शिमला में 4 हॉल्टिंग पॉइंट बनाए
शिमला पुलिस ने चार हॉल्टिंग पॉइंट बनाए जिससे वो ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रख सकें। इसलिए गाड़ियों को अलग-अलग जगह पर कुछ टाइम के लिए रोका जा रहा है। बता दें ये हॉल्टिंग पॉइंट तारादेवी, बायपास क्रॉसिंग, लालपानी और छराबड़ा में बनाए गए हैं। इस वजह से हि शहर में ट्रैफिक जाम अब कम हो रहा है। पर वहीं इससे पर्यटकों को कुछ हद तक परेशानी का सामना करना पड़ जाता हैं। हालांकि शिमला की मुख्य सड़कों पर इन दिनों हर 100 मीटर की दूरी पर पुलिस के जवान तैनात देखे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- One Minute Traffic Plan: शिमला में आज से शुरु हुआ नया ट्रैफिक प्लान, करना पड़ेगा इन नियमों का पालन