Tuesday, March 28, 2023
HomeNationalवाराणसी ज्ञानवापी केस जिला के जज को सौंपा गया

वाराणसी ज्ञानवापी केस जिला के जज को सौंपा गया

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Gyanvapi Varanasi : वाराणसी में मस्जिद में शिव लिंग होने का दावा किया जा रहा है। मस्जिद में नंदी बैल के साथ-साथ शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं के प्रमाण भी मिले हैं। हिन्दू समाज ने शिवलिंग का सच जानने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई हुई है। शिवलिंग के अंदर 63 सेंटीमीटर का होल भी पाया गया है।

सर्वे कर सच्चाई को रखेंगे सामने

सरकार के अनुसार मुस्लिम समुदाय वहां नवाज अदा कर सकते हैं। इसके साथ ही हिन्दू समाज से जुड़ी चीजों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश भी हुए हैं। अब इस जगह का पुरे सर्वे करके किया जाएगा और सचाई को सबके सामने रखा जाएगा।

तीन जजों के बैंच पर केस ट्रांसफर

ज्ञानवापी मस्जिद मामले को सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों के बैंच पर ट्रांसफर किया है। इस मामले की सुनवाई बनारस की जज करने वाले हैं। जजों ने ये भी कहा की फैसला पहले वाराणसी कोर्ट में सुनाया जाएगा।

अनुभवी जज करेंगे फैंसला

इसके साथ ही ज्यादा संख्या में लोग नवाज पड़ सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। फैसला सुनाने वाले जजों का 25 साल का लम्बा अनुभव बताया जा रहा है। इस मामले में सभी पक्षों की राय ली जाएगी।

ये भी पढ़ें : यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 5 जून को धर्मशाला में 

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

Sachin
Sachin
Learner , Hardworking , Aquarius hu toh samajh lo kya kya hounga .....
RELATED ARTICLES

Most Popular