Friday, June 2, 2023
Homeराष्ट्रीयVijay Varma Share Experience: Vijay Varma ने बताया अपना 'दहाड़' में काम...

Vijay Varma Share Experience: Vijay Varma ने बताया अपना ‘दहाड़’ में काम करने का एक्सपीरियंस, कही ये बात

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Vijay Varma Share Experience In Dahaad: अपकमिंग थ्रिलर सीरीज ‘दहाड़ (Dahaad)’ को लेकर सुपरस्टार एक्टर विजय वर्मा ने धमाल मचाने की तैयारी कर ली है। वहीं विजय वर्मा इस वेबसरीज (Web Series) खास रोल प्ले कर रहें हैं। सीरीज के ट्रेलर के मौके पर एक्टर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। तो चसिए आपको बताते हैं विजय वर्मा ने क्या कहा।

विजय वर्मा का एक्सपीरियंस

‘दहाड़’ के ट्रेलर लांच के मौके पर सीरीज में मेन रोल प्ले करने वाले विजय वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बोलें, ‘सीरीज की मेकर्स रीमा कागती और जोया अख्तर के साथ काम करना बहुत ही अच्छा रहा। ‘दहाड़’ में काम करना मेरे लिए बहुत ही गजब का एक्सपीरियंस रहा है। मैं एक स्पेसशिप हूं, और जोया और रीमा की ताकत में वापस जाता रहा हूं। उनके साथ ये मेरा तीसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले मैं उनके साथ गली बॉय और मिर्जापुर में भी काम कर चुका हूं।’

करी मेकर्स की तारीफ

इसके बााद विजय वर्मा ने अपनी बात को जारी रखते हुए बोला कि,’जोया और रीमा दोनों की क्रिएटिविटी पावर उन्हें और ज्यादा आगे बढ़ने में मदद करती हैं और ये काम की बारीकियों का पता लगाने में भी बहुत साथ देती हैं। वहीं मैं उनके रोल्स में बहुत ही अच्छी तरह से काम कर पाता हूं, और मेरी लिमिट्स भी बढ़ जाती हैं।

कब होगी रिलीज

अपकमिंग थ्रिलर सीरीज “दहाड़” में एक्टर विजय वर्मा के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी। इसके आलवा इस सीरीज में गुलशन देवैया, सोहम शाह, संघमित्रा हितैषी और योगी सिंहा भी हैं। हालांकि ये सीरीज प्राइम वीडियो पे 12 मई को रिलीज होगी। जहां ये हेखना हैं कि दर्शकों को ये कितनी पसंद आती है।

ये भी पढ़ें- Healthy Diet For Old People: जरूरत से ज्यादा खाना बुढ़ापे में आपके सेहत लिए बन सकता है प्रॉब्लम, इसलिए अपनी डाईट का रखें ख्याल

RELATED ARTICLES

Most Popular