Thursday, June 1, 2023
Homeराष्ट्रीयZarina Wahab On Sooraj Pancholi: जिया खान केस में 10 साल...

Zarina Wahab On Sooraj Pancholi: जिया खान केस में 10 साल सजा काटने के बाद बेटे की वापसी पर मां जरीना वहाब ने जाहिर कि खुशी, कही ये बात

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Zarina Wahab On Sooraj Pancholi: 10 साल बाद जिया खान सुसाइड मामले में सीबीआई कोर्ट ने सूरज पंचोली को पिछले हफ्ते बरी कर दिया था। एक्ट्रेस जिया खान ने 10 साल पहले 3 जून 2013 को अपने फ्लैट पर सुसाइड कर अपनी जान गंवाई थी। जहां एक्ट्रेस के घर से छह पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला था, जिसे कथित तौर पर जिया खान खान द्वारा लिखित बताया गया था। उसके अनुसार जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर अभिनेत्री को हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। जहां कोर्ट में सूरज के साथ उनकी मां जरीना वहाब मजबूती से खड़ी रहती थी। वहीं अभी एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गाया था कैस के बार में, तो जरीना वहाब बोली 10 साल बाद ‘आभारी और राहत’ महसूस कर रही हूं।

10 साल बाद नॉर्मल महसूस कर रहा परिवार

दरअसल एक इंटरव्यू में जरीना ने बताया कि उनके बेटे के चेहरे पर अब मुस्कान वापस आ गई है। जिसके बाद मेरा परिवार आखिरकार ‘सामान्य’ महसूस कर रहा है। वहीं उनेहोंने यें भी बताया कि कैसे 10 साल उनके परिवार वालो ने सभी झूठ को सहा है, सिर्फ इस भरोसे में कि आखिर में  न्याय की जीत होगी और ये हुआ भी। तो इसी दौरान ‘चितचोर’ एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह अपने बेटे के फेवेरेट डिशेज बनाने की भी प्लानिंग कर रही हैं। तो जरीना वहाब ने कहा, , “उसने दस साल से ठीक से नहीं खाया है. वह अब फिर से अपना जीवन जीएगा।”

मेरे 10 साल कौन लौटाएगा?-  सूरज पंचोली

इस दौरान सूरज पंचोली बोले कि, , “मुझे नहीं पता कि मेरी लाइफ के ये 10 साल मुझे कौन लौटाएगा। लेकिन मुझे खुशी है कि यह अंतत: न केवल मेरे लिए बल्कि खासकर मेरे परिवार के लिए समाप्त हो गया है। वहीं इस दुनिया में शांति से बड़ा कुछ भी नहीं है। ”

ये भी पढें- Benefits Of Coconut Water: गर्मियों में नारियल पानी का जरूर करें सेवन, हाइड्रेटेशन के साथ मिलेंगे और भी तरह के कई फायदें

 

RELATED ARTICLES

Most Popular