Tuesday, May 30, 2023
Homeपॉलिटिक्सHimachal politics: बीजेपी नेता गोविंद ठाकुर का सरकार पर आरोप, बोले- नगर...

Himachal politics: बीजेपी नेता गोविंद ठाकुर का सरकार पर आरोप, बोले- नगर निगम शिमला के चुनाव में हुई लोकतंत्र की हत्या

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal politics, शिमला: बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि शिमला नगर निगम चुनावों में लोकतंत्र की हत्या की गई है, जब चुनाव शुरू हुए थे तब लगभग 73 हजार मतदाता शिमला नगर निगम की सूची में सूचीबद्ध थे उसके बाद यह बढ़कर लगभग 93 हजार हो गए। इसके मुताबिक कांग्रेस पार्टी में नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए लगभग 20 हजार वोट बढ़ाएं। इन वोटों की तादाद बढ़ने से ही शिमला के नगर निगम चुनाव पर प्रभाव पड़ा।

उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हाल ही में विधानसभा का चुनाव लड़े और अपने वोटों को नगर निगम शिमला के चुनाव में शिफ्ट कर लिया है। यह लोकतंत्र की प्रक्रिया के खिलाफ है। कोई भी व्यक्ति 6 महीने के अंतराल में विधानसभा क्षेत्र से अपना वोट बदल नहीं सकता है।

शिमला के विकास के लिए केंद्र सरकार से योगदान की अपील

गोविंद ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस के एक नेता की तरफ से प्रेस वार्ता की गई जिसमें उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला का विकास तभी हो सकता है जब केंद्र सरकार लगातार योगदान देगी। इसमें कांग्रेस पार्टी को अपना जवाब मिल ही गया अगर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सेट प्रोटोकॉल के तहत पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो को चुनावों में इस्तेमाल किया है तो इसमें गलत क्या है?

हिमाचल के विकास में पीएम का पूरा सहयोग

गोविंद ने कहा कि मैं यह भी कहना चाहूंगा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कभी भी हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए कमी नहीं रखी है चाहे वह पीजीआई सैटेलाइट सेंटर हो, बल्क ड्रग पार्क हो, एम्स हो या अन्य करोड़ों के प्रोजेक्ट हो यहां तक की सुन्नी क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट के लिए भी केंद्र सरकार की तरफ से कांग्रेस के कार्यकाल में ही पैसा उपलब्ध करवाया है। केंद्र सरकार ने हिमाचल के विकास में कोई कमी नहीं की।

इसे भी पढ़े- Himachal news: सोलन के बद्दी में खुला मेडिक्योर पैथ लैब का…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular