India news (इंडिया न्यूज़), Himachal politics, शिमला: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता एस एस जोगटा ने कहा कांग्रेस पार्टी नगर निगम शिमला के 34 के 34 वार्डों में अपनी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल के दौरान स्मार्ट सिटी के नाम पर शिमला में बहुत घोटाले हुए हैं और उन्हें इसकी सफाई देनी चाहिए। इसके अलावा पानी, बिजली व प्रॉपर्टी के टैक्स में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी करके जो आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ डाला गया है उससे भारतीय जनता पार्टी की धांधलियां स्पष्ट हो जाती है।
- कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर साधा निशाना
- बोले- बीजेपी ने अपने कार्यकाल में शिमला में किया घोटाला
- एस एस जोगटा ने कहा बीजेपी ने टैक्स बढ़ाकर आम जनता पर डाला अतिरिक्त बोझ
प्रदेश सरकार पूरी कर रही है गारंटी- जोगटा
जोगटा से प्रदेश सरकार को लेकर एक सवाल किया गया जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मात्र 2 महीने के भीतर ही ओपीएस को बहाल कर दिया। कांग्रेस अन्य बची गारंटियों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी। कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है।
मोदी सरकार नौकरी न देकर देश को बेच रही है- जोगटा
उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने भी 1 वर्ष में दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन आज तक यह वादा पूरा नहीं किया गया बल्कि वह तो उल्टा देश बेचने में लगे हुए हैं। कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र प्रणाली के आधार पर कार्य करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी इसके उलट अलोकतांत्रिक प्रणाली से कार्य कर रही है।
इसे भी पढ़े- Himachal politics: बीजेपी नेता बलबीर सिंह ने कहा, पार्टी नगर निगम चुनाव में दर्ज करेगी जीत