India news (इंडिया न्यूज़), Rajeev bindal, हमीरपुर: हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित बसंत रिसोर्ट में भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल (Rajeev bindal) ने की। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यसमिति की बैठक में राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार, जिला की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी, मंडलों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी 17 संगठनात्मक जिलों में से 8 में बैठकों का आयोजन हो चुका है। आगामी 24 मई तक प्रदेश के सभी 74 मंडलों में बैठकें पूर्ण कर ली जाएंगी ।
भाजपा चलाएगी महाजनसंपर्क अभियान
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल (Rajeev bindal) बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश भाजपा आगामी 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी प्रदेश के सभी 17 संगठनात्मक जिलों में कार्यसमिति की बैठकें संवेदीकरण कार्यशालाओं के रूप में आयोजित करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस महाजनसंपर्क अभियान में जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया जाएगा।
29 मई को पूरा होगा केंद्र सरकार का नौ साल
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार 29 मई को अपने 9 वर्ष पूरे करने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के उज्वल नेतृत्व और कार्यकुशलता से जन जन को अवगत करवाया करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और इसी कार्यकर्ता की ताकत से 2024 का लोकसभा का चुनाव भी पूर्ण बहुमत से जीतेगी।
इसे भी पढ़े- HRTC: 15 साल पूरा करने वाले वाहनों के रद्द होंगे दस्तावेज